अगर आप भी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा लागू की गई प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) की तैयारी कर रहे हैं लेकिन पहली बार हो रही इस परीक्षा के सिलेबस और जरूरी टॉपिक्स को लेकर असमंजस में है तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के जरिए प्रतियोगी छात्रों को PET में आने वाले रीजनिंग विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी तैयारी करने के बाद वो एग्जाम में अच्छे अंक ला सकते हैं और यूपीएसएसएससी के जरिए आयोजित होने वाली लेखापाल, ग्राम सचिव, पंचायत अधिकारी की नौकरी पा सकते हैं। इसके साथ ही PET परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता के
UPSSSC PET Free Course से जुड़ सकते हैं जो सिर्फ अमर उजाला के पाठकों के लिए ख़ास तौर पर तैयार की गयी है.
रीजनिंग में पढ़ने हैं केवल ये टॉपिक्स:
अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह PET में भी रीजनिंग एक अहम विषय है। आपको बता दें कि इस परीक्षा की तैयारी में रिजनिंग सब्जेक्ट्स में केवल पांच बही टॉपिक्स सबसे जरूरी हैं। अगर आपने इन्हें अच्छे से तैयार कर लिया तो आप रीजनिंग में शानदार स्कोर हासिल कर सकते हैं। ये हैं वो पांच अहम टॉपिक्स।
1-रैंकिंग
2--संबंध
3-कोडिंग
4-डिकोडिंग
5-कैलेंडर
ऐसे शुरू करें PET की पक्की तैयारी:
अगर आप भी इस एग्जाम की पक्की तैयारी कर अच्छा स्कोर हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों को आज ही दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा चलाए जा रहे PET एग्जाम के स्पेशल बैच को तुरंत ज्वॉइन कर लेना चाहिए जहां आपको मिलती हैं 220 घंटे से भी ज्यादा समय की लाइव क्लासेस। साथ ही एक्सपर्ट द्वारा तैयार किए गए 220 से भी अधिक पीडीएफ नोट्स। इसके अलावा अभ्यर्थियों की तैयारी को मजबूत करने के लिए
फ्री मॉक टेस्ट की सुविधा और परीक्षा से जुड़े किसी भी प्रकार के कन्फ्यूजन के लिए फ्री काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी। आप इस इस पर UPSSSC-PET क्लिक कर बैच से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप
safalata app के जरिए भी कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।
विस्तार
अगर आप भी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा लागू की गई प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) की तैयारी कर रहे हैं लेकिन पहली बार हो रही इस परीक्षा के सिलेबस और जरूरी टॉपिक्स को लेकर असमंजस में है तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के जरिए प्रतियोगी छात्रों को PET में आने वाले रीजनिंग विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी तैयारी करने के बाद वो एग्जाम में अच्छे अंक ला सकते हैं और यूपीएसएसएससी के जरिए आयोजित होने वाली लेखापाल, ग्राम सचिव, पंचायत अधिकारी की नौकरी पा सकते हैं। इसके साथ ही PET परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता के UPSSSC PET Free Course से जुड़ सकते हैं जो सिर्फ अमर उजाला के पाठकों के लिए ख़ास तौर पर तैयार की गयी है.
रीजनिंग में पढ़ने हैं केवल ये टॉपिक्स:
अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह PET में भी रीजनिंग एक अहम विषय है। आपको बता दें कि इस परीक्षा की तैयारी में रिजनिंग सब्जेक्ट्स में केवल पांच बही टॉपिक्स सबसे जरूरी हैं। अगर आपने इन्हें अच्छे से तैयार कर लिया तो आप रीजनिंग में शानदार स्कोर हासिल कर सकते हैं। ये हैं वो पांच अहम टॉपिक्स।
1-रैंकिंग
2--संबंध
3-कोडिंग
4-डिकोडिंग
5-कैलेंडर
ऐसे शुरू करें PET की पक्की तैयारी:
अगर आप भी इस एग्जाम की पक्की तैयारी कर अच्छा स्कोर हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों को आज ही दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा चलाए जा रहे PET एग्जाम के स्पेशल बैच को तुरंत ज्वॉइन कर लेना चाहिए जहां आपको मिलती हैं 220 घंटे से भी ज्यादा समय की लाइव क्लासेस। साथ ही एक्सपर्ट द्वारा तैयार किए गए 220 से भी अधिक पीडीएफ नोट्स। इसके अलावा अभ्यर्थियों की तैयारी को मजबूत करने के लिए फ्री मॉक टेस्ट की सुविधा और परीक्षा से जुड़े किसी भी प्रकार के कन्फ्यूजन के लिए फ्री काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी। आप इस इस पर UPSSSC-PET क्लिक कर बैच से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप safalata app के जरिए भी कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।