Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
UP Police Recruitment 35757 sepoy constable know eligibility application process and more details
{"_id":"641d657612205492300225cb","slug":"up-police-recruitment-35757-sepoy-constable-know-eligibility-application-process-and-more-details-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में होगी 35 हजार सिपाहियों की भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में होगी 35 हजार सिपाहियों की भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Fri, 24 Mar 2023 04:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है। भर्ती बोर्ड जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा।
UP POLICE Recruitment 2023
- फोटो : Amar Ujala Graphics
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है। भर्ती बोर्ड जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। 35,757 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञापन के जरिए नई कंपनियों को आमंत्रित करेगा। भर्ती बोर्ड यह कवायद पहले भी कर चुका है, हालांकि केवल एक ही कंपनी के विज्ञापन में भाग लेने की वजह से प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था।
इन पदों पर होगी भर्ती
पुलिस भर्ती बोर्ड को नागरिक पुलिस के 26,210 सिपाही, फायरमैन के 1007 और पीएसी के 8540 आरक्षियों की सीधी भर्ती का अधियाचन अगस्त 2022 में मिला था। इसके बाद भर्ती परीक्षा कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी। इसमें केवल एक ही कंपनी ने हिस्सा लिया था जिसकी वजह से प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी थी।
खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया
वर्तमान में भर्ती बोर्ड सिपाही के 534 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने जा रहा है। आगामी 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में 35,757 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने की कवायद शुरू होगी।
नई कंपनियां टेंडर में होंगी शामिल
भर्ती बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इस बार कई नई कंपनियां निविदा प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। फिलहाल यह परीक्षा ऑनलाइन होगी अथवा ऑफलाइन, इस पर भी निर्णय लिया जाना है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।