{"_id":"64214b0a31d834ea420cdea4","slug":"ssc-selection-post-phase-11-last-day-to-apply-online-at-ssc-nic-in-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SSC Selection Post Phase 11: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC Selection Post Phase 11: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Mon, 27 Mar 2023 01:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
SSC Selection Post Phase 11 2023: एसएससी की 11वें चरण की सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय-सीमा आज समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आज ही आवेदन कर सकते हैं।
SSC Selection Post Phase 11 2023 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सिलेक्शन पोस्ट चरण 11 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च, 2023 से समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 की परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 मार्च से शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 27 मार्च तक 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। एसएससी के 11वें चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जो इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने विभिन्न पदों पर कुल 5369 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। जिसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि उम्मीदवार आवेदन 06 मार्च से 27 मार्च, 2023, रात 11:00 बजे तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान 28 मार्च 2023 रात 11 बजे तक कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 03 अप्रैल से 05 अप्रैल, 2023 तक आवेदन पत्र सुधार विंडो खोलेगा। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट चरण 11 परीक्षा 2023 जून-जुलाई, 2023 (अस्थायी रूप से) के महीनों में आयोजित होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कुल 5369 रिक्तियों के लिए इस भर्ती का आयोजन कर रहा है।
पात्रता मानदंड
आयु सीमा- एसएससी सिलेक्शन पोस्ट चरण 11 परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों की शैक्षिक आवश्यकता नौकरी के अनुसार भिन्न होती है। जिस पद के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, उसकी आवश्यकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को कक्षा 10, कक्षा 12 या स्नातक होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें।
पोस्ट का चयन करें, आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।