लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC GD Exam 2022: SSC GD exam will run till February 14, this may be the cutoff, know how to clear-safalta

SSC GD Exam Answer Key: एसएससी जीडी उम्मीदवार आंसर की पर 25 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, जानें कब आएगा रिजल्ट

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Tue, 21 Feb 2023 02:58 PM IST
सार

कर्मचारी चयन आयोग इस वर्ष 45,284 पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा 14 फरवरी तक 2023 तक आयोजित की गई। परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। आयोग ने अब इसकी आंसर की जारी कर दी है अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो सफलता के एसएससी जीडी वीडियो कोर्स और करंट अफेयर्स की मदद ले सकते हैं। 

एसएससी जीडी आंसर की 2022
एसएससी जीडी आंसर की 2022 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आज देश के 8 रीजन में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 जनवरी से 14 फरवरी तक जनरल ड्यूटी(जीडी) परीक्षा का आयोजन कराया गया। कर्मचारी चयन आयोग इस वर्ष 45284 पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन कर रहा है। आयोग ने इन उम्मीदवारों की आंसर की जारी कर दी है। अगर आंसर की पर की उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह 25 फरवरी तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके बाद ही आयोग इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करेगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 


अगर आप भी इस परीक्षा के अगले चरणों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम पर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप सफलता डॉट कॉम के SSC GD Course से परीक्षा की पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें 
एसएससी जीडी सिलेबस 
एसएससी जीडी सैलरी 
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट 

2022 एसएससी जीडी परीक्षा की ये रह सकती है कटऑफ 

 
कैटेगरी पुरुष कैंडिडेट महिला कैंडिडेट
सामान्य 75-80 65-68
ईडब्ल्यूएस 70-75 62-65
ओबीसी 72-77 63-66
एससी 65-70 58-62
एसटी 60-65 55-60
पूर्व सैनिक 50-55 45-50

2021 में ये रही थी एसएसफ की कटऑफ

कैटेगरी कटऑफ पार्ट-ए पार्ट बी
सामान्य 82.26 23 16.50
ओबीसी 84.46 21.50 13
एससी 78.49 16.50 16
ईडब्ल्यूएस 83.66 23.75 12
एसटी 78.49 16.50 16
ईएसएम 57.66 19.25 4.25

क्या रहेगी एनआईए कटऑफ 

बीते वर्षों में एनआईए में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स की बात करें तो ये क्रमश: 92.89, 75.62, 96.60, 96.98 रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है इस वर्ष भी एनआईए की कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 90 से ऊपर रहेगी।

इस बार इन बदलावों के साथ आयोजित की गई परीक्षा 

  • पहले एसएससी जीडी परीक्षा 90 मिनट की होती थी नए पैटर्न में 60 मिनट की हुई
  • पहले 100 प्रश्न पूछे जाते थे अब 80 प्रश्न पूछे गए 
  • पहले हर प्रश्न एक अंक का होता था अब हर प्रश्न 2 अंक रखे गए
  • पहले पूर्णांक 100 अंक होता था अब पूर्णांक 160 अंक हो गया  
  • पहले हर सेक्शन से 25 -25 सवाल पूछे जाते थे अब हर सेक्शन से 40 - 40 सवाल पूछे गए  
  • पहले गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाता था लेकिन अब आधा अंक गलत उत्तर के लिए काटने का नियम लागू हुआ

कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी 

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेज का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय CTET, NDA, SSC GD समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। सफलता के इन कोर्सेज में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;