{"_id":"64830e7dae92e524830e9179","slug":"ssc-chsl-tier-2-exam-city-slip-2022-released-check-at-ssc-nic-in-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SSC CHSL Tier 2: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC CHSL Tier 2: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी, ऐसे करें चेक
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Fri, 09 Jun 2023 05:14 PM IST
SSC CHSL 2022 Tier 2 City Intimation Slips: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-2 परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप की सूची जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा शहर सूचना पर्ची में परीक्षा शहर केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 2 के परीक्षा केंद्रों की जांच कर सकते हैं।
SSC CHSL 2022 टियर 2 परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र सभी क्षेत्रों के लिए अलग से अलॉट किए जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र 2022 सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर -2 एडमिट कार्ड तीन से सात दिनों में जारी किए जा सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
टियर-2 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलकर आएगी।
पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवार SSC CHSL टियर 2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होते हैं, जो अंतिम दौर है। टीयर II के दो सत्र होते हैं। दोनों सत्र एक ही दिन होते हैं। सत्र 1 कुल मिलाकर 2 घंटे 15 मिनट का होगा, जिसमें गणितीय क्षमता, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज मॉड्यूल शामिल हैं। SSC CHSL टियर 2 में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय होंगे। खंड II में मॉड्यूल II को छोड़कर, प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट, जो सेक्शन-III का मॉड्यूल-I है, क्वालिफाइंग नेचर का है और इसलिए अनिवार्य है।
सत्र I के पूरा होने के बाद योग्यता कौशल परीक्षा या टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।