लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें आयोग ने कहा है कि सीएचएसएल परीक्षा टियर-1 की तिथियां घोषित कर दी हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 टियर-1 का आयोजन 9 से 21 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा। आयोग ने 4 जनवरी 2023 तक उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए थे। SSC द्वारा इस वर्ष विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर पे लेवल 4 व 5 और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 4500 पदों पर भर्ती के लिए सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। ऐसे उम्मीदवार जो सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह सफलता के SSC CHSL Video Course की मदद ले सकते हैं क्योंकि बीते वर्ष आयोजित हुई एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टियर-1 में 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसलिए इस वर्ष भी उम्मीदवारों की संख्या 20 लाख से पार रह सकती है। ऐसे में सफलता की अनुभवी फैकल्टी द्वारा तैयार किया गया कोर्स आपको टियर-1 में सफल बना सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की चयन प्रक्रिया में बदलाव के बाद अब सीएचएसएल परीक्षा दो टियर में आयोजित की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा स्कोर किए गए अंकों को मल्टीपल शिफ्ट में परीक्षा के आयोजित होने की स्थिति में नॉर्मलाइज किया जाएगा। इसके लिए 2018-19 में आयोग द्वारा जारी हुए नियम लागू होंगे। सीबीटी परीक्षा के बाद संभावित आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सीबीटी परीक्षा की कॉपी के लिए आयोग कोई री ईवैल्यूएशन, री चेकिंग प्रक्रिया आयोजित नहीं करेगा। हिंदी या अन्य भाषा में पूछे गए सवाल में गलती होने पर अंग्रेजी में लिखे सवाल को अंतिम माना जाएगा।
टियर-1 में अंग्रेजी,सामान्य अभियोगिता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, सामान्य जागरूकता जैसे 4 सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। जिनका पूर्णांक 200 होगा। टियर-1 में केवल मल्टीपल च्वाइस, ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल ही पूछे जाएंगे। टियर-1 परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे।
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SSC CGL, SSC GD, NDA/NA, CTET, IIT JEE, NEET UG, UP Lekhpal समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Please wait...
Please wait...
Followed