गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) की वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। IB ACIO के 2000 पदों के लिए चयन किया जा रहा है। यह वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरियों में से एक है। IB- ACIO grade- II लेवल 7 पे मैट्रिक्स (Rs.44,900-1,42,400) के अन्तर्गत आते हैं, जिनको अलग से स्पेशल भत्ता भी मिलता है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है व इसकी लिखित परीक्षा शीघ्र ही होने की संभावना है। ऐसे में छात्र अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि परीक्षा का पैटर्न क्या है।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
IB ACIO की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में विभाजित है। जिसकी टियर 1 परीक्षा एक घंटे की होगी। जिसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश व जनरल स्टडीज विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
टियर 2 परीक्षा एक डिसक्रिप्टिव लिखित परीक्षा होगी, जिसमें टियर 1 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका मिलता है। यह परीक्षा कुल 50 अंको की होगी व इसके लिए भी आपको एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 30 अंक का निंबध व 20 अंक के इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन & प्रिसाइस राइटिंग होगी।
टियर 1 व टियर 2 परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को 100 अंक के इंटरव्यू को पास करना होता है। इन तीनों चरणों में प्राप्त कुल अंको के बाद आपका चयन IB ACIO के पद पर होगा।
मॉक टेस्ट से जांचे अपनी तैयारी
किसी भी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जांचने का सबसे सही तरीका होता है मॉक टेस्ट। आप इसके द्वारा अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं। आपकी तैयारी में रह गई कमियों के बारे में भी मॉक टेस्ट से जानकारी प्राप्त होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए safalta.com IB ACIO फ्री मॉक टेस्ट आयोजित करवा रहा है। जिनके द्वारा आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं।
कब कब हैं ये मॉक टेस्ट
ये मॉक टेस्ट फरवरी महीने में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे हैं। जो कि 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी, व 26 फरवरी हैं। हर मॉक टेस्ट के बाद आपको एक हफ्ते का समय मिलता है, जिससे आप तैयारी में रह गई कमियों को दूर कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही करें रजिस्ट्रेशन और फ्री मॉक टेस्ट से करें IB ACIO की पक्की तैयारी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए विजिट करें- http://bit.ly/ibacio-mocktest
या अभी भरें ये फॉर्म- http://bit.ly/form-ibacio
इसके अलावा आप safalta.com के IB ACIO ग्रेड 2 बैच से इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यह कोर्स खासतौर पर IB ACIO परीक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जिसमें आपको 120 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास प्रदान की जाएंगी। 70 से ज्यादा पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी मिलेंगे। आपके सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए खास डाउट क्लीयरिंग सेशन भी आयोजित कराए जाएंगे व फ्री मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेशन का भी आयोजन होगा। आप safalta.com के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल करेंट अफेयर्स की फ्री क्लासेज भी ले सकते हैं। आपको सभी क्लासेज का रिकॉर्डेड बैकअप भी प्रदान किया जाएगा। ताकि कोई भी क्लास छूटने पर आपका नुकसान न हो। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- http://bit.ly/safalta-ibacio
गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) की वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। IB ACIO के 2000 पदों के लिए चयन किया जा रहा है। यह वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरियों में से एक है। IB- ACIO grade- II लेवल 7 पे मैट्रिक्स (Rs.44,900-1,42,400) के अन्तर्गत आते हैं, जिनको अलग से स्पेशल भत्ता भी मिलता है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है व इसकी लिखित परीक्षा शीघ्र ही होने की संभावना है। ऐसे में छात्र अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि परीक्षा का पैटर्न क्या है।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
IB ACIO की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में विभाजित है। जिसकी टियर 1 परीक्षा एक घंटे की होगी। जिसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश व जनरल स्टडीज विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
टियर 2 परीक्षा एक डिसक्रिप्टिव लिखित परीक्षा होगी, जिसमें टियर 1 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका मिलता है। यह परीक्षा कुल 50 अंको की होगी व इसके लिए भी आपको एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 30 अंक का निंबध व 20 अंक के इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन & प्रिसाइस राइटिंग होगी।
टियर 1 व टियर 2 परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को 100 अंक के इंटरव्यू को पास करना होता है। इन तीनों चरणों में प्राप्त कुल अंको के बाद आपका चयन IB ACIO के पद पर होगा।
मॉक टेस्ट से जांचे अपनी तैयारी
किसी भी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जांचने का सबसे सही तरीका होता है मॉक टेस्ट। आप इसके द्वारा अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं। आपकी तैयारी में रह गई कमियों के बारे में भी मॉक टेस्ट से जानकारी प्राप्त होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए safalta.com IB ACIO फ्री मॉक टेस्ट आयोजित करवा रहा है। जिनके द्वारा आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं।
कब कब हैं ये मॉक टेस्ट
ये मॉक टेस्ट फरवरी महीने में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे हैं। जो कि 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी, व 26 फरवरी हैं। हर मॉक टेस्ट के बाद आपको एक हफ्ते का समय मिलता है, जिससे आप तैयारी में रह गई कमियों को दूर कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही करें रजिस्ट्रेशन और फ्री मॉक टेस्ट से करें IB ACIO की पक्की तैयारी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए विजिट करें- http://bit.ly/ibacio-mocktest
या अभी भरें ये फॉर्म- http://bit.ly/form-ibacio
इसके अलावा आप safalta.com के IB ACIO ग्रेड 2 बैच से इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यह कोर्स खासतौर पर IB ACIO परीक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जिसमें आपको 120 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास प्रदान की जाएंगी। 70 से ज्यादा पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी मिलेंगे। आपके सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए खास डाउट क्लीयरिंग सेशन भी आयोजित कराए जाएंगे व फ्री मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेशन का भी आयोजन होगा। आप safalta.com के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल करेंट अफेयर्स की फ्री क्लासेज भी ले सकते हैं। आपको सभी क्लासेज का रिकॉर्डेड बैकअप भी प्रदान किया जाएगा। ताकि कोई भी क्लास छूटने पर आपका नुकसान न हो। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- http://bit.ly/safalta-ibacio