REET Mains Level 2 Result 2023: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -2) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
REET Mains Level 2 Result 2023 Out: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -2) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट सामाजिक अध्ययन विषय के 4712 पदों के लिए जारी किया गया है।
रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। RSMSSB REET 2022 परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 1 मार्च को दो पारियों में सुबह की पारी साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक पदों सहित कुल 48,000 रिक्तियों को भरना है।
ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब रिजल्ट टैब पर जाएं।
“उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (L-2) SST 2022 दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
इससे पहले राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा के तहत 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। बोर्ड ने 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक सुबह की पारी में आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं। जिसका निस्तारण करने के बाद ही अब रिजल्ट जारी किया गया है।
रीट क्या है?
रीट परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कराया जाता है। रीट लेवल 2 परीक्षा पास करने के बाद राजस्थान में अपर प्राइमरी में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आप योग्य होते हैं। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 6th से 8th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।