Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
quitting the job of Assistant Commandant in BSF, again became a havaldar in Delhi Police
{"_id":"63e23fc1b93ba73906167ba7","slug":"quitting-the-job-of-assistant-commandant-in-bsf-again-became-a-havaldar-in-delhi-police-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब: बीएसएफ में 'सहायक कमांडेंट' की नौकरी छोड़, दोबारा से दिल्ली पुलिस में बना हवलदार","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
अजब-गजब: बीएसएफ में 'सहायक कमांडेंट' की नौकरी छोड़, दोबारा से दिल्ली पुलिस में बना हवलदार
विवेक, दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) के पद पर कार्यरत था। जब उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस अकादमी में थी, तो उसने 'सहायक कमांडेंट' के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उसकी मेहनत रंग लाई और सीएपीएफ में उसका चयन हो गया...
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सीधी भर्ती के जरिए 'सहायक कमांडेंट' भर्ती होना गौरव की बात कही जाती है। हालांकि इन बलों में लगभग एक दशक से युवा अधिकारियों द्वारा जॉब छोड़ने के मामले भी आते रहे हैं। बल के पूर्व अधिकारियों ने 'पदोन्नति' में देरी को इसकी मुख्य वजह माना है। पदोन्नति के लिए कैडर अधिकारियों को लंबी अदालती लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इस बीच बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट 'राजपत्रित अधिकारी' द्वारा नौकरी छोड़कर दोबारा से दिल्ली पुलिस में हवलदार बनना, चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस का वह पत्र भी वायरल है, जिसमें सहायक कमांडेंट विवेक (बदला हुआ नाम) का इस्तीफा और दिल्ली पुलिस में वापसी का आदेश जारी किया गया है।
विवेक, दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) के पद पर कार्यरत था। जब उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस अकादमी में थी, तो उसने 'सहायक कमांडेंट' के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उसकी मेहनत रंग लाई और सीएपीएफ में उसका चयन हो गया। उसे बीएसएफ में सहायक कमांडेंट की नियुक्ति मिली। दिल्ली पुलिस ने भी 22 सितंबर 2022 को उसका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अभिषेक को पे मेट्रिक्स लेवल 10 (56100/177500) में जॉब मिली थी। अब वह राजपत्रित अधिकारी बन गया था।
बीएसएफ में विवेक की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ट्रेनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसे दिल्ली पुलिस के हवलदार की जॉब ठीक लगने लगी। उसने 20 जनवरी 2023 को बीएसएफ से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विवेक ने एफआर 13 एंड रूल 26 ऑफ सीसीएस पेंशन रूल 1972, के तहत दिल्ली पुलिस में दोबारा से ज्वाइनिंग का आवेदन दे दिया। दिल्ली पुलिस ने उसका आवेदन मंजूर कर लिया। इस बाबत डिप्टी डायरेक्टर/प्रशासन, दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां ने दो फरवरी को आदेश जारी कर दिया। विवेक ने राजपत्रित अधिकारी की नौकरी छोड़कर दोबारा से हवलदार (मिनिस्ट्रियल) की जॉब ले ली। उसे दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां में तैनाती मिली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।