लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   quitting the job of Assistant Commandant in BSF, again became a havaldar in Delhi Police

अजब-गजब: बीएसएफ में 'सहायक कमांडेंट' की नौकरी छोड़, दोबारा से दिल्ली पुलिस में बना हवलदार

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Tue, 07 Feb 2023 06:46 PM IST
सार

विवेक, दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) के पद पर कार्यरत था। जब उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस अकादमी में थी, तो उसने 'सहायक कमांडेंट' के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उसकी मेहनत रंग लाई और सीएपीएफ में उसका चयन हो गया...

Delhi police
Delhi police - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सीधी भर्ती के जरिए 'सहायक कमांडेंट' भर्ती होना गौरव की बात कही जाती है। हालांकि इन बलों में लगभग एक दशक से युवा अधिकारियों द्वारा जॉब छोड़ने के मामले भी आते रहे हैं। बल के पूर्व अधिकारियों ने 'पदोन्नति' में देरी को इसकी मुख्य वजह माना है। पदोन्नति के लिए कैडर अधिकारियों को लंबी अदालती लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इस बीच बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट 'राजपत्रित अधिकारी' द्वारा नौकरी छोड़कर दोबारा से दिल्ली पुलिस में हवलदार बनना, चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस का वह पत्र भी वायरल है, जिसमें सहायक कमांडेंट विवेक (बदला हुआ नाम) का इस्तीफा और दिल्ली पुलिस में वापसी का आदेश जारी किया गया है।

विवेक, दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) के पद पर कार्यरत था। जब उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस अकादमी में थी, तो उसने 'सहायक कमांडेंट' के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उसकी मेहनत रंग लाई और सीएपीएफ में उसका चयन हो गया। उसे बीएसएफ में सहायक कमांडेंट की नियुक्ति मिली। दिल्ली पुलिस ने भी 22 सितंबर 2022 को उसका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अभिषेक को पे मेट्रिक्स लेवल 10 (56100/177500) में जॉब मिली थी। अब वह राजपत्रित अधिकारी बन गया था।

बीएसएफ में विवेक की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ट्रेनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसे दिल्ली पुलिस के हवलदार की जॉब ठीक लगने लगी। उसने 20 जनवरी 2023 को बीएसएफ से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विवेक ने एफआर 13 एंड रूल 26 ऑफ सीसीएस पेंशन रूल 1972, के तहत दिल्ली पुलिस में दोबारा से ज्वाइनिंग का आवेदन दे दिया। दिल्ली पुलिस ने उसका आवेदन मंजूर कर लिया। इस बाबत डिप्टी डायरेक्टर/प्रशासन, दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां ने दो फरवरी को आदेश जारी कर दिया। विवेक ने राजपत्रित अधिकारी की नौकरी छोड़कर दोबारा से हवलदार (मिनिस्ट्रियल) की जॉब ले ली। उसे दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां में तैनाती मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;