लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   NDA Exam 2022-23: NDA exam in April, prepare like this to become an officer, this course get admission-safalta

NDA Exam 2023 : एनडीए परीक्षा के लिए Admit Card जारी, ऐसे करेंगे तैयारी तो बनेंगे सेना में अधिकारी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Tue, 28 Mar 2023 04:47 PM IST
सार

एनडीए 1 परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जा रही है। जिसके लिए यूपीएससी ने उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं । अगर आप भी एनडीए परीक्षा के जरिए अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो सफलता के NDA Video Course की मदद से अपना सपना पूरा कर सकते हैं। 

NDA Exam 2022-23: NDA exam in April, prepare like this to become an officer, this course get admission-safalta
एनडीए एनए एग्जाम 2023 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग, नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए एनडीए परीक्षा का हर वर्ष दो बार आयोजन किया जाता है। 16 अप्रैल से होने जा रही एनडीए परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनडीए परीक्षा के जरिए हर बार 350 से 400 उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी अपने कोर्सों में भर्ती करती है। यहां से प्रशिक्षित होकर उम्मीदवार देश की सेनाओं में अधिकारी बनता है। 12वीं पास उम्मीदवार अगर सेना में सीधे भर्ती होना चाहता है तो एनडीए परीक्षा ही उसके लिए एक मात्र आशा होती है। अगर आप भी एनडीए परीक्षा के जरिए अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो सफलता के NDA Video Course की सहायता से अपना सपना पूरा कर सकते हैं। सफलता के एनडीए कोर्स से अब तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा क्रैक कर अधिकारी बनने का सपना साकार किया है। 

बचे हुए दिनों में कैसे कर सकते हैं इसकी बेहतर तैयारी

  • इस परीक्षा के आयोजन में अब तकरीबन 11 हफ्तों का वक्त बचा है। इन दिनों में अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अभ्यर्थियों को स्मार्ट तरीके अपनाने चाहिए। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सिलेबस कवर करके रिवीजन पर खास ध्यान देना चाहिए। 
  • अभ्यर्थियों को अब अपनी तैयारी के दौरान बनाये गए नोट्स का पूरा रिवीजन कर लेना चाहिए। 
  • साथ ही अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को एक दो शब्दो में लिख लेना चाहिए। ऐसा करने से अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले इसके जरिये क्विक रिवीजन कर सकेंगे। 
  • इसके अलावा अभ्यथियों को इस परीक्षा में शामिल होने से पहले मॉक टेस्ट्स और प्रीवियस ईयर के पेपर्स से अभ्यास जरूर करना चाहिए। इनका अभ्यास करने से अभ्यर्थियों को इसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर को समझने में सहायता मिलेगी और परीक्षा में उनकी स्पीड भी बेहतर होगी।

किस पैटर्न पर होगी परीक्षा 

NDA/NA 1 लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 300 अंक के गणित के तथा 600 अंक के सामान्य योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य योग्यता टेस्ट के 600 अंकों के लिए होने वाली परीक्षा में 200 अंक के अंग्रेजी के प्रश्न तथा 400 अंक के सामान्य जानकारी के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। गणित के पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का तथा सामान्य योग्यता के पेपर को हल करने के लिए भी ढाई घंटे का समय मिलेगा। साथ ही इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उतर के लिए अंक काटे जाएंगे। 

नियुक्ति और वेतन

विभिन्न सैन्य अकादमियों में प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स को सेना के विंग के अनुसार स्थायी कमीशन दिया जाता है। थल सेना में लेफ्टीनेंट, नौसेना में सब-लेफ्टीनेंट और वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रैंक नियुक्ति दी जाती है। सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाता है। इसके अतिरिक्त कई अन्य सुविधाएं एवं लाभ दिये जाते हैं। वहीं, लेफ्टीनेंट के तौर पर नियुक्ति होने पर लेवल 10 (रु. 56,100 – 1,77,500 रुपये) के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। इसके अलावा सैन्य सेवा वेतन यानि एमएसपी (रु.15,500 प्रतिमाह) और कई प्रकार के भत्ते और राशन दिये जाते हैं। थल सेना में लेफ्टीनेंट के तौर पर कमीशन प्राप्त करने बाद जनरल की रैंक तक प्रोन्नति दी जाती है। इसी प्रकार नौसेना में सब-लेप्टीनेंट के कमीशन के बाद एडमिरल तक और वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद एअर चीफ मार्शल की रैंक तक प्रमोशन दिया जाता है।

विज्ञापन

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग, नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए एनडीए परीक्षा का हर वर्ष दो बार आयोजन किया जाता है।

एनडीए एन परीक्षा की क्या चयन प्रक्रिया होती है ?

यूपीएससी एनडीए की चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं - लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) टेस्ट और साक्षात्कार। लिखित परीक्षा के पहले चरण में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना चयन बोर्ड, नौसेना चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले टेस्ट और साक्षात्कार के दूसरे चरण में सम्मिलित होना होता है। एसएसबी केंद्र पर उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाता है। दोनों चरणों और शारीरिक परीक्षण में योग्य पाए गये एसएसबी से अनुशंसित उम्मीदवारों की जांच सेना चिकित्सा अफसर बोर्ड द्वारा की जाती है।

NDA में कैसे प्रशिक्षण दिया जाता है ?

एनडीए चयन प्रक्रिया और अन्य परीक्षणों में सफल घोषित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया जाता है। प्रशिक्षण की अवधि तीन वर्ष होती है, जिसमें पहले ढाई वर्षों के दौरान एकेडेमिक तीनों ही सेनाओं के लिए एक समान होती है, जिसे पूरा करने पर कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री (विंग के अनुसार बीए/बीएससी/बीएससी कम्प्यूटर/बीटेक) दी जाती है। वहीं नौसेना अकादमी के चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला 4 वर्ष का शैक्षणिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इन कैडेट्स को बीटेक डिग्री दी जाती है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पास होने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग सैन्य अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

NDA NA Exam के बाद किस विवि. की डिग्री मिलती है ?

NDA NA Exam के बाद कोर्स में दाखिल होने वाले कैंडिडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री मिलती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed