Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
MGAHV invited applications for the 34 Non Teaching posts apply at hindivishwa.co.in
{"_id":"638d80e1d9f9e10a3516d357","slug":"mgahv-invited-applications-for-the-34-non-teaching-posts-apply-at-hindivishwa-co-in","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MGAHV Recruitment: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
MGAHV Recruitment: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
जॉब डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Mon, 05 Dec 2022 03:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MGAHV Recruitment 2022-23: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (MGAHV) ने 35 गैर शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
MGAHV Recruitment 2022-23: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (MGAHV) ने 35 गैर शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सहायक अभियंता, सहायक रजिस्ट्रार, पीए सहायक, पेशेवर सहायक, तकनीकी सहायक, आशुलिपिक, एलडीसी, शैक्षणिक समन्वयक सहित इन गैर-शिक्षण पदों के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 (पंद्रह) दिनों के भीतर होगी।
MGAHV Recruitment इन पदों पर भर्तीगैर-शैक्षणिक पद (ग्रुप 'A') दो पद
सहायक क्षेत्रीय निदेशक (अवकाश रिक्ति) और सहायक कुलसचिव के एक-एक पद पर भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 10 के अनुसार 56,100 से 1,77500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
ज एसोशिएट) और व्याकरण अनुषंगी (ग्रामर एसोशिएट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 07 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
गैर-शैक्षणिक पद (ग्रुप - 'B') - 08 पद
सहायक अभियंता (सिविल) (प्रतिनियुक्ति पर) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 07 के अनुसार 44,900 से 1,42400 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही निजी सहायक, प्रोफेशनल सहायक, सहायक (2- सीधी भर्ती, 1-अवकाश रिक्ति) के पदो पर भर्ती किए जाने वाले उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 06 के अनुसार 35400 से 1,12400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
गैर-शैक्षणिक पद (ग्रुप - 'C') - 14 पद
तकनीकी सहायक, तकनीकी सहायक (कंप्यूटर) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 05 के तहत 29200 से लेकर 92300 रुपये का वेतन दिया जाएगा। आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर), कम्प्यूटर ऑपरेटर (अवकाश रिक्ति), प्रयोगशाला सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 04 के तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। पुस्तकालय सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 03 के तहत 21700 से लेकर 69100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। निम्न श्रेणी लिपिक (अवकाश रिक्ति), हिंदी टंकक ,वाहन चालक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 02 के तहत 19900 से लेकर 63200 रुपये का वेतन दिया जाएगा। प्रयोगशाला अटेंडेंट, पुस्तकालय अटेंडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 01 के तहत 18000 से लेकर 56900 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
गैर-शैक्षणिक (अकादमिक) नॉन वेकेशनल पद (ग्रुप 'ए') 07
अकादमिक समन्वयक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 13 के अनुसार 1,23100 से 2,15900 रुपये वेतन दिया जाएगा। सहायक समन्वयक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 10 के अनुसार 56100 से 177500 रुपये वेतन दिया जाएगा। अनुसंधान अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी और एक पिछड़ा वर्ग के तहत लेवल 10 के अनुसार 57700 से 182400 रुपये वेतन दिया जाएगा। संपादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 12 के अनुसार 78800 से 209200 रुपये वेतन दिया जाएगा। सहायक संपादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 10 के अनुसार 56100 से 177500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
गैर शिक्षण (अकादमिक) गैर व्यावसायिक पद (समूह - 'B') -04
भाषा अनुषंगी (लैंग्वेज एसोशिएट) और व्याकरण अनुषंगी (ग्रामर एसोशिएट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 07 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।