लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   JKPSC AE Civil 2022 Application Registration deadline extended till Feb 5; know how to download

JKPSC AE Recruitment 2023: जेकेपीएससी सहायक अभियंता सिविल के पदों पर भर्ती में आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ी

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Sat, 28 Jan 2023 07:12 PM IST
सार

JKPSC AE Civil Recruitment 2022-23: जेकेपीएससी ने जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है।

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC)
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

JKPSC AE Civil Recruitment 2022-23: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। योग्य उम्मीदवार पांच फरवरी, 2023 तक jkpsc.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अप्रैल 2023 के चौथे सप्ताह में आयोजित होने वाली है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 50 सहायक अभियंता (सिविल) के रिक्त पदों को भरना है।   

JKPSC AE Recruitment योग्यता एवं पात्रता मानदंड

आयु सीमा : ओएम/ सरकारी/ सेवारत उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पीएचसी और आरबीए/ एससी/ एसटी/ एएलसीआईबी/ एसओसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीएसपी श्रेणी के आवेदकों की उम्र क्रमश: 42 वर्ष और 43 वर्ष होनी चाहिए।

 

शैक्षणिक योग्यता : भारत में मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान से उपयुक्त इंजीनियरिंग ब्रांच में सिविल इंजीनियरिंग या AMIE सेक्शन (AandB) की प्रासंगिक शाखा में स्नातक की डिग्री।

 

JKPSC AE Recruitment के लिए आवेदन करने के लिए कदम

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
  2. रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

JKPSC AE Recruitment आवेदन शुल्क

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये लागू है।

 

JKPSC AE Recruitment चयन प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता सिविल के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/वाइवा-वॉयस के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर देखें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;