{"_id":"648023d32ad2b86cd10652d8","slug":"idbi-executive-recruitment-2023-registration-ends-today-apply-at-idbibank-in-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 1036 पदों पर भर्ती का आखिरी मौका, एग्जीक्यूटिव के लिए ऐसे करें अप्लाई","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 1036 पदों पर भर्ती का आखिरी मौका, एग्जीक्यूटिव के लिए ऐसे करें अप्लाई
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:06 PM IST
IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी मौका है।
IDBI Executive Recruitment 2023 Last Day: आईडीबीआई बैंक में अनुबंध के आधार पर कार्यकारी अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन का आज यानी 07 जून 2023 आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IDBI बैंक की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य अधिकारियों के कुल 1036 पदों को भरना है।
IDBI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। विश्वविद्यालय को सरकार या सरकारी निकाय अर्थात एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त या अनुमोदित होना चाहिए।
IDBI Recruitment 2023: आयु-सीमा
आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु-सीमा एक मई 2023 के मुताबिक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
IDBI Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है, जबकि 1000 रुपये अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।
IDBI Recruitment 2023: वेतन
प्रथम वर्ष में रुपये 29,000/- प्रति माह।
दूसरे वर्ष में रुपये 31,000/- प्रति माह।
सेवा के तीसरे वर्ष में रुपये 34,000/- प्रति माह।
इससे आगे नियमानुसार वेतन बढ़ोतरी लागू होगी।
IDBI Recruitment 2023 ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
“कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती (अनुबंध पर) 2023-24” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।