Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
GOOD NEWs SSC Constable GD Recruitment 2022 Revised Vacancy List Released at ssc.nic.in
{"_id":"63821d1d87e601066163903f","slug":"good-news-ssc-constable-gd-recruitment-2022-revised-vacancy-list-released-at-ssc-nic-in","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SSC Recruitment 2022: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती उम्मीदवारों के लिए खुशखबर, करीब 21 हजार पद बढ़ाए, पढ़ें डिटेल","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC Recruitment 2022: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती उम्मीदवारों के लिए खुशखबर, करीब 21 हजार पद बढ़ाए, पढ़ें डिटेल
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 07:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GOOD NEWS SSC Constable GD Recruitment 2022: आयोग ने केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2022 भर्ती की रिक्तियों की संख्या में करीब 21 हजार पद बढ़ाए हैं।
SSC Constable GD Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2022 भर्ती के लाखों उम्मीदवारों को खुशखबर देते हुए बड़ी राहत दी है। आयोग ने केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2022 भर्ती की रिक्तियों की संख्या में करीब 21 हजार पद बढ़ाए हैं। अर्थात आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में अब करीब 21 हजार अतिरिक्त उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान की जाएगी। अब यह भर्ती परीक्षा कुल 45,284 रिक्तियों के लिए होगी।
दरअसल, एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2022 भर्ती के लिए संशोधित रिक्तियों की सूची जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल जीडी यानी जनरल ड्यूटी, असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in के माध्यम से रिक्तियों की सूची देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए अधिसूचना की प्रति यहां दी जा रही है। वहीं, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे भी तुरंत कर लें।
SSC Constable GD 2022: 30 नवंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण
परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की हो। उम्मीदवार की आयु एक जनवरी, 2023 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे पहले इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 24369 थी। सरकार से प्राप्त आवश्यकता के आधार पर अब रिक्तियों की संख्या में वृद्धि की गई है।
SSC Constable GD 2022: किसके-कितने पद बढ़ें?
एसएससी भर्ती 2022 ड्राइव के माध्यम से कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के कुल 45284 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 40274 पुरुष उम्मीदवार, 4835 महिला उम्मीदवार और 175 पद एनसीबी के लिए हैं। रिक्तियों की सूची के अनुसार बीएसएफ में 20765 पद, सीआईएसएफ में 5914 पद, सीआरपीएफ में 11169 पद, एसएसबी में 2167 पद, आईटीबीपी में 1787 पद, एआर में 3153 पद, एसएसएफ में 154 पद भरे जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।