Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
FCI Recruitment 2023 know how to apply online for assistant manager and assistant general manager post
{"_id":"641aefb4a31ad9f594026d1d","slug":"fci-recruitment-2023-know-how-to-apply-online-for-assistant-manager-and-assistant-general-manager-post-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FCI Recruitment 2023: भारतीय खाद्य निगम में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, सैलरी दो लाख के करीब","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
FCI Recruitment 2023: भारतीय खाद्य निगम में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, सैलरी दो लाख के करीब
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 22 Mar 2023 05:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
FCI Recruitment 2023: भारतीय खाद्य निगम ने कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
FCI : भारतीय खाद्य निगम
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
FCI Recruitment 2023: भारतीय खाद्य निगम ने कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 46 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
भारतीय खाद्य निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख तीन अप्रैल 2023 तक है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही भर्ती में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के लिए 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के लिए 20 पद शामिल हैं।
वेतन
एफसीआई की भर्ती प्रक्रिया में चयनित जनरल मैनेजर (AE) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) पद के उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 80,000 रुपए तक सैलरी दी जायगी।
इससे पहले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा विभिन्न जोन में विभिन्न गैर-कार्यकारी श्रेणी-III पदों के लिए हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे। एफसीआई श्रेणी 3 के पहले चरण की परीक्षा एक से 21 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। दूसरे चरण की परीक्षा 05 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी।
भारतीय खाद्य निगम भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 5,043 रिक्तियों (2388 उत्तर क्षेत्र, 989 दक्षिण क्षेत्र, 768 पूर्व क्षेत्र, 713 पश्चिम क्षेत्र और 185 उत्तर पूर्व क्षेत्र) को भरना है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि परिणाम क्षेत्रवार घोषित किया गया है- उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर-पूर्व।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।