Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 sarkari naukri for 11,403 posts online registration starts from 3 january at dseodisha.in
{"_id":"61c6d4fff4be8a38bc6eebf2","slug":"dse-odisha-teacher-recruitment-2022-sarkari-naukri-for-11-403-posts-online-registration-starts-from-3-january-at-dseodisha-in","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"DSE Odisha Teacher Recruitment 2022: ओडिशा डीएसई में निकलीं 11,403 पदों पर भर्तियां, जानें पंजीकरण की तारीख","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022: ओडिशा डीएसई में निकलीं 11,403 पदों पर भर्तियां, जानें पंजीकरण की तारीख
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: राहुल मानव
Updated Sat, 25 Dec 2021 01:54 PM IST
सार
डीएसई, ओडिशा में 11,403 शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। 3 जनवरी,2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू रही है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी नौकरियां
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(डीएसई) की तरफ से कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। डीएसई की तरफ से अनुबंध पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(टीजीटी) (आर्ट्स व साइंस), हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी,2022 से हो रही है। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी,2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर है। पात्रता मानदंड व शिक्षक भर्ती से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक dseodisha.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों का चयन मार्च,2022 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए ये है आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी - 400 रुपये
अन्य - 600 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
टीजीटी कला - 3308
टीजीटी साइंस (पीसीएम) - 2370
टीजीटी साइंस (सीबीजेड) - 1544
हिंदी शिक्षक - 1753
संस्कृत शिक्षक - 1188
तेलुगु शिक्षक - 22
शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 1218
कुल पद - 11,403
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 03 जनवरी 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा का संभावित कार्यक्रम - मार्च 2022 का पहला सप्ताह
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 में इतना मिलेगा वेतन
टीजीटी - 25,300 रुपये
हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक - 25,300 रुपये
पीईटी - 15,000 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 शिक्षक पात्रता मानदंड
ये है शैक्षिक योग्यता
टीजीटी आर्ट्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री (संस्कृत) की डिग्री दो स्कूल विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के लिए, 45 फीसदी अंक एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी वर्ग के लिए होने चाहिए। शिक्षा में स्नातक (बी.एड) / 3-वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड की डिग्री एनसीटीई जैसे मान्यता प्राप्त संस्थान से की होनी चाहिए। एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
टीजीटी साइंस (पीसीएम) और टीजीटी साइंस (सीबीजेड) के लिए साइंस में स्नातक डिग्री,बीटेक,बीई की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
हिंदी शिक्षक के लिए 50 फीसदी अंक स्नातक डिग्री में होने चाहिए।
शास्त्रीय शिक्षक के लिए स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों होने चाहिए। संस्कृत विषय में पढ़ाई के साथ शिक्षा शास्त्री भी होनी चाहिए।
पीईटी के लिए 12वीं पास और सीपीईड,बीपीईड,एमपीईड डिग्री होनी चाहिए।
शास्त्रीय शिक्षक - कला में स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों के साथ तेलुगु विषय पढ़ा होना चाहिए।
विस्तार
ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(डीएसई) की तरफ से कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। डीएसई की तरफ से अनुबंध पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(टीजीटी) (आर्ट्स व साइंस), हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी,2022 से हो रही है। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी,2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर है। पात्रता मानदंड व शिक्षक भर्ती से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक dseodisha.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों का चयन मार्च,2022 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
विज्ञापन
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए ये है आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी - 400 रुपये
अन्य - 600 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
टीजीटी कला - 3308
टीजीटी साइंस (पीसीएम) - 2370
टीजीटी साइंस (सीबीजेड) - 1544
हिंदी शिक्षक - 1753
संस्कृत शिक्षक - 1188
तेलुगु शिक्षक - 22
शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 1218
कुल पद - 11,403
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 03 जनवरी 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा का संभावित कार्यक्रम - मार्च 2022 का पहला सप्ताह
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 में इतना मिलेगा वेतन
टीजीटी - 25,300 रुपये
हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक - 25,300 रुपये
पीईटी - 15,000 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 शिक्षक पात्रता मानदंड
ये है शैक्षिक योग्यता
टीजीटी आर्ट्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री (संस्कृत) की डिग्री दो स्कूल विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के लिए, 45 फीसदी अंक एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी वर्ग के लिए होने चाहिए। शिक्षा में स्नातक (बी.एड) / 3-वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड की डिग्री एनसीटीई जैसे मान्यता प्राप्त संस्थान से की होनी चाहिए। एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
टीजीटी साइंस (पीसीएम) और टीजीटी साइंस (सीबीजेड) के लिए साइंस में स्नातक डिग्री,बीटेक,बीई की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
हिंदी शिक्षक के लिए 50 फीसदी अंक स्नातक डिग्री में होने चाहिए।
शास्त्रीय शिक्षक के लिए स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों होने चाहिए। संस्कृत विषय में पढ़ाई के साथ शिक्षा शास्त्री भी होनी चाहिए।
पीईटी के लिए 12वीं पास और सीपीईड,बीपीईड,एमपीईड डिग्री होनी चाहिए।
शास्त्रीय शिक्षक - कला में स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों के साथ तेलुगु विषय पढ़ा होना चाहिए।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।