{"_id":"6481af64d88ae8de96037f7c","slug":"cpcb-mts-ldc-deo-assistant-exam-admit-card-out-direct-link-at-cpcb-nic-in-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनोलड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनोलड
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Thu, 08 Jun 2023 04:14 PM IST
CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
CPCB Recruitment 2023 Admit Card Out: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एडमिट कार्ड सीपीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती परीक्षा 17 और 18 जून को होगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दर्ज सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उन्हें परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट दिखाए बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सीपीसीबी भर्ती परीक्षा में सफल होने वालों को कौशल परीक्षा या टियर-2 परीक्षा जैसी प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे।
CPCB Recruitment 2023 ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in
पर जाएं।
होमपेज पर, एडमिट कार्ड के लिंक को देखें।
प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा।
लॉग इन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
सीपीसीबी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
सीपीसीबी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।