Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
350000 Jobs Provided in Railways Since 2014 and 140000 More Jobs in Recruitment Phase, says Railway Minister
{"_id":"62ed01ab6cef427e44532ea1","slug":"350000-jobs-provided-in-railways-since-2014-and-140000-more-jobs-in-recruitment-phase-says-railway-minister","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jobs in Railway: रेलवे भर्ती पर रेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- डेढ़ लाख नौकरियां और देने की तैयारी","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Jobs in Railway: रेलवे भर्ती पर रेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- डेढ़ लाख नौकरियां और देने की तैयारी
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 05 Aug 2022 05:30 PM IST
Jobs in Railways Since 2014: संसद से लेकर सड़क तक महंगाई और बेरोजगारी पर जारी सियासी संग्राम के बीच केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि रेलवे की ओर से बीते आठ सालों में यानी 2014 से अब तक 3,50,000 नौकरियां दी गईं हैं। वहीं, डेढ़ लाख नौकरियां और देने की तैयारी है, इनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।
इस वर्ष रेलवे ने दीं 18,000 नौकरियां
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2014 से 2022 के बीच अब तक 3,50,204 लोगों को रोजगार दिया है और 1.4 लाख और लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। उच्च सदन में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में, मंत्री ने कहा कि देश में लोगों को रोजगार प्रदान करने में भारतीय रेलवे का प्रमुख योगदान रहा है और इस वर्ष रेलवे की ओर से ही 18,000 नौकरियां प्रदान की गई हैं।
प्रधानमंत्री ने की थी 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा
मंत्री ने कहा कि 2014 से 2022 के बीच, भारतीय रेलवे ने 3,50,204 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा के हिस्से के रूप में रेलवे का भी बड़ा योगदान है और यह इसके तहत 01 लाख 40 हजार नौकरियां और प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अकेले इस वर्ष में अब तक 18,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
अपने लिखित जवाब में मंत्री वैष्णव ने कहा कि 1.40 लाख रोजगार के अवसरों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे भी लोग हैं जो 10,000 या 20,000 नौकरियां देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन यहां हमने बहुत सारी वास्तविक नियुक्तियां प्रदान की हैं।
दो वर्षों के दौरान 10,189 उम्मीदवारों की भर्ती की
मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान 10,189 उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। वर्तमान में, लगभग 1,59,062 पदों के लिए सीधी भर्ती ग्रेड में रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया विभिन्न चरणों में जारी है। उन्होंने बताया कि नियमित रिक्तियों को भरने के अलावा, गैर-प्रमुख गतिविधियों की आउटसोर्सिंग और ठेका एजेंसियों के माध्यम से भी अस्थायी तौर पर रोजगार दिए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।