विज्ञापन
Hindi News ›   Jharkhand ›   Tejashwi Yadav says the Center government is doing step-motherly treatment with Jharkhand

तेजस्वी यादव ने केंद्र पर कसा तंज, बोले- झारखंड के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार 

पीटीआई, मेदिनीनगर (झारखंड) Published by: Kuldeep Singh Updated Mon, 25 Oct 2021 02:19 AM IST
सार

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पलामू जिले के छत्तरपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्षपाती रवैये के कारण राज्य के अपेक्षित विकास में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बतायी है जो बहुत चिंताजनक है ।
 

Tejashwi Yadav says the Center government is doing step-motherly treatment with Jharkhand
तेजस्वी यादव - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पलामू जिले के छत्तरपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्षपाती रवैये के कारण राज्य के अपेक्षित विकास में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बतायी है जो बहुत चिंताजनक है ।


उन्होंने ‘तेजस्वी आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में कहा कि जब से भाजपा विरोधी शक्तियां झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्ता में आई हैं तब से केंद्र सरकार ने विकास के मद में पूर्व की भांति एक पैसा नहीं दिया है जो मोदी सरकार के पक्षपाती रवैये को जाहिर करता है। तेजस्वी ने कहा कि झारखंड बिहार का छोटा भाई है और उसके साथ कोई भी सौतेला व्यवहार करेगा तो उसका हम प्रतिकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उनकी मां है और इसके सम्मान से कोई समझौता नहीं हो सकता है और इसका प्रमाण है कि बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव की गंभीरता को देखते हुए भी वह आज पार्टी कार्यक्रम में यहां उपस्थित हुए हैं।

बिहार के प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि चार साल बाद राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंचे हैं अतः बिहार और झारखंड के लिए आज का दिन शुभ है । उन्होंने कहा, लालू जी, झारखंड को अपना घर मानते हैं और यह हमारा भी घर है इसलिए अब प्रत्येक माह में दो दिन उनका राजनीतिक कार्यक्रम इस राज्य में होगा ताकि राजद यहां अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पा सके।

तेजस्वी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर कटाक्ष किया, जो सोचते हैं कि झारखंड में राजद का जनाधार कमजोर है, वे मुगालते में हैं। दूसरे की वैसाखी पर जिंदा रहने वाले खुद अपनी जमीन सिकुङने पर दूसरे को भी अपने जैसा समझने की भूल कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (कांग्रेस) ने हाल में कहा था कि झारखंड में राजद का जनाधार शून्य है, इसलिए उसे ज्यादा तरजीह देने की जरुरत नहीं है।
विज्ञापन

तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के पहले वे कहा करते थे कि ‘मंहगाई डायन खात जात है’, इस गाने में सोनिया गांधी को सांकेतिक तौर पर डायन इंगित किया गया था, मगर आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने साफ कर दिया है कि ‘मंहगाई मोदी सरकार की महबूबा है।’ तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के प्रति समर्पित होकर संघर्ष करने वाले लोगों की पार्टी है और इससे कोई समझौता वर्तमान और भविष्य में नहीं होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें