झारखंड में स्कूली बच्चों के
मिड डे मील की मदद के सरकारी 100.10 करोड़ रुपये एक निजी बिल्डर के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। सीबीआई बैंक अधिकारी, बिल्डर और सरकारी अधिकारियों के इस नापाक गठजोड़ की जांच कर रही है।
जांच एजेंसी ने मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के डिप्टी मैनेजर, बिल्डर और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है।
एफआईआर के मुताबिक एसबीआई के हटिया ब्रांच के बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के डिप्टी मैनेजर अजय ओरांव ने अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए झारखंड सरकार के मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के खाते का करीब 100 करोड़ रुपया भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। ओरांव को निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें: मिड डे मील के काम में छात्र लगाए तो शिक्षकों की आएगी शामत
पूरी साजिश और मनी ट्रेल से पता चला है कि इस साल 5 अगस्त को एसबीआई के हटिया ब्रांच को सरकार के बचत खाते से 120.31 करोड़ ट्रांसफर करने का डेविट एडवाइस प्राप्त हुआ। यह रकम एसबीआई के दूसरे खाते समेत कई बैंकों के खाते में ट्रांसफर करना था। कंपनी के साझेदार संजय कुमार तिवारी और सुरेश कुमार को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है।
झारखंड में स्कूली बच्चों के
मिड डे मील की मदद के सरकारी 100.10 करोड़ रुपये एक निजी बिल्डर के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। सीबीआई बैंक अधिकारी, बिल्डर और सरकारी अधिकारियों के इस नापाक गठजोड़ की जांच कर रही है।
जांच एजेंसी ने मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के डिप्टी मैनेजर, बिल्डर और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है।
एफआईआर के मुताबिक एसबीआई के हटिया ब्रांच के बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के डिप्टी मैनेजर अजय ओरांव ने अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए झारखंड सरकार के मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के खाते का करीब 100 करोड़ रुपया भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। ओरांव को निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें: मिड डे मील के काम में छात्र लगाए तो शिक्षकों की आएगी शामत
पूरी साजिश और मनी ट्रेल से पता चला है कि इस साल 5 अगस्त को एसबीआई के हटिया ब्रांच को सरकार के बचत खाते से 120.31 करोड़ ट्रांसफर करने का डेविट एडवाइस प्राप्त हुआ। यह रकम एसबीआई के दूसरे खाते समेत कई बैंकों के खाते में ट्रांसफर करना था। कंपनी के साझेदार संजय कुमार तिवारी और सुरेश कुमार को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है।