लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jharkhand ›   IAS Pooja Singhal CA Suman Kumar remanded to 4-day custody

झारखंड: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल सस्पेंड, सीए सुनम कुमार ने खोले कई राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Thu, 12 May 2022 02:59 PM IST
सार

पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन पर मनरेगा, कोयला ब्लॉक, खदान, खनिज विभागों में घोटाले का भी आरोप है। पूजा सिंघल और सुमन कुमार को 16 मई को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।  

IAS Pooja Singhal CA Suman Kumar remanded to 4-day custody
IAS Pooja Singhal - फोटो : ANI

विस्तार

झारखंड सरकार ने राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित कर दिया है। वहीं सीए सुमन कुमार को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा गया है। ईडी को उनके घर से करीब 19 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी। इससे पहले ईडी ने  IAS पूजा सिंघल को भी बुधवार को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पूजा सिंघल को पांच दिन की हिरासत में भेजा है। पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन पर मनरेगा, कोयला ब्लॉक, खदान, खनिज विभागों में घोटाले का भी आरोप है। पूजा सिंघल और सुमन कुमार को 16 मई को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।  





जेल में बिगड़ी पूजा सिंघल की तबीयत

ईडी ने पूजा सिंघल को बुधवार रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया। बताया जा रहा है, यहां पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद जेल के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। बताया जा रहा है कि अब उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी। इसके अलावा पूजा सिंघल के घर और उनके पति अभिषेक झा के अस्पताल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। 



जांच में मदद न करने  पर हुई  थी गिरफ्तारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2000-बैच की अधिकारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, सिंघल जवाब देने में टालमटोल कर रही थीं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। निदेशालय ने सिंघल को हिरासत के लिए एक स्थानीय कोर्ट के सामने पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। 


इससे पहले सिंघल बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे रांची के हिनू इलाके में एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं। वहीं, वह मंगलवार को भी ईडी के कार्यालय में करीब नौ घंटे तक मौजूद रहीं थीं, जहां उनका बयान दर्ज किया गया था। दरअसल, ईडी ने नौकरशाह, उनके पति, उनसे जुड़ी संस्थाओं और अन्य के खिलाफ छह मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। मामले में सात मई को चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञापन

भाजपा के शासन में मिली थी पूजा को क्लीनचिट: सोरेन 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य सरकार इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी शुरू करेगी। जिन अनियमितताओं के लिए पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया वे भाजपा के शासन में हुईं। 2017 में जब उन्हें क्लीनचिट दी गई तब सत्ता में भाजपा थी। भाजपा ने ही उसे गलत करने दिया और फिर खुद ही क्लीनचिट दे दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed