न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रामगढ़
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 30 Nov 2021 11:10 PM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन की आज यानी मंगलवार को शादी हो रही है। सोरेन के रामगढ़ जिले में स्थित पैतृक गांव नेमरा में हो रहे इस विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में लोगों के आने का सिलसिला दोपहर से ही शुरू हो गया था। कई विधायकों समेत तमाम गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी समारोह में शामिल हुए। कई विपक्षी नेता भी कार्यक्रम में शरीक हुए।
सीएम सोरेन की बहन का विवाह संताली रीति-रिवाज के अनुसार हो रहा है। गांव के हर घर को निमंत्रण भेजा गया है। सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि यह ऐसा पहला मौका बना है जब हमारा पूरा परिवार एक साथ एकत्र हो रहा है।
विस्तार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन की आज यानी मंगलवार को शादी हो रही है। सोरेन के रामगढ़ जिले में स्थित पैतृक गांव नेमरा में हो रहे इस विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में लोगों के आने का सिलसिला दोपहर से ही शुरू हो गया था। कई विधायकों समेत तमाम गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी समारोह में शामिल हुए। कई विपक्षी नेता भी कार्यक्रम में शरीक हुए।
सीएम सोरेन की बहन का विवाह संताली रीति-रिवाज के अनुसार हो रहा है। गांव के हर घर को निमंत्रण भेजा गया है। सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि यह ऐसा पहला मौका बना है जब हमारा पूरा परिवार एक साथ एकत्र हो रहा है।