विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu City: 120 water coolers damaged 15 water ATMs worth Rs 30 lakh also became showpieces

Jammu City: भीषण गर्मी में 120 वाटर कूलर खराब, 30 लाख के 15 वाटर एटीएम भी बने शोपीस

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: जम्मू और कश्मीर ब्यूरो Updated Wed, 31 May 2023 02:58 PM IST
सार

खराब वाटर कूलरों के कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं। लापरवाही इस कदर तक है कि फरवरी से टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह वाटर एटीएम भी शोपीस बन गए हैं।

Jammu City: 120 water coolers damaged 15 water ATMs worth Rs 30 lakh also became showpieces
drinking water facilities - फोटो : pixy bay

विस्तार
Follow Us

जम्मू शहर में गर्मी में लोगों को प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। खराब वाटर कूलरों के कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं। लापरवाही इस कदर तक है कि फरवरी से टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह वाटर एटीएम भी शोपीस बन गए हैं। फरवरी से मार्च के बीच पहले चरण में 30 लाख से 15 वाटर एटीएम लगाए गए। तीन चरणों में 45 लगने है। अप्रैल के पहले सप्ताह में सुविधा देने का दावा किया था। 


ऐसे में दो चरणों में काम अगले सीजन में भी पूरा हो पाना असंभव लग रहा है। इस्तेमाल न होने के कारण वाटर एटीएम के स्टेबलाइजर कुछ दिन पहले चोरी हो गए थे। इस कारण लोहे के जंगले से इन्हें कवर करने का फैसला लिया था। मगर हालात ऐसे हैं कि नगर निगम अब तक बिजली कनेक्शन नहीं ले पाया। 


नतीजन, लोगों को ठंडा पेयजल नहीं मिल रहा। मौजूदा समय में 290 से ज्यादा वाटर कूलर हैं। 120 से ज्यादा कूलर खराब कूलर खराब है। 15 वाटर कूलर बीसी रोड, डोगरा चौक, तालाब तिल्लो, इंदिरा मार्केट, नरवाल, वेयरहाउस, कुंजवानी सहित अन्य जगहों में लगे हैं। सभी की टंकी में एक बूंद तक पानी नहीं है। पर्यटन क्षेत्र के लिहाज से हर रोज शहर में हजारों सैलानी आते हैं। पानी की सुविधा न मिल पाने के कारण लोगों को प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।

मीट मार्केट में दो माह बाद भी नहीं लगा वाटर कूलर

मोती बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन गुप्ता ने कहा कि मीट मार्केट में वाटर कूलर दो साल से खराब था। कुछ माह पहले नगर निगम उसे ठीक करने के लिए ले गया। अभी तक वापस लग नहीं पाया। लोग परेशान हो रहे हैं। बस स्टैंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजन गुप्ता ने कहा कि बस स्टैंड में वाटर कूलर तो लगा है, मगर चलता नहीं है। जल्द ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को पानी की सुविधा मिल सके। इसके अलावा वाटर कूलर के चारों ओर से गंदगी हटाई जाए।

वाटर कूलर के लिए टेंडर फाइनल नहीं हो पाए। जैसे ही होंगे, मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। - अरुण खन्ना, चेयरमैन, हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी एवं पीएचई।

जल्द ही सेवा बहाल की जाएगी। औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। लोगों को ठंडा पेयजल मिलेगा। -परविंदर कौर, सचिव, नगर निगम।

बिजली कनेक्शन देने के लिए प्रक्रिया जारी है। जून के पहले सप्ताह तक बिजली कनेक्शन मुहैया करवा दिए जाएंगे। -राजेश शर्मा, एक्सईएन, बिजली कारपोरेशन।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें