लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Union Railway Minister said: Vande Bharat Metro will run between Jammu and Srinagar

केंद्रीय रेल मंत्री बोले: जम्मू और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, कश्मीर से कटड़ा की दूरी होगी कम

अमर उजाला नेटवर्क, रियासी Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 27 Mar 2023 01:02 AM IST
सार

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चिनाब दरिया पर कोडी और बक्कल रेलवे स्टेशन को मिलाने के लिए बन रहा पुल रेलवे इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है। यह पुल विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में शुमार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से रेल के जरिये जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है। 

Union Railway Minister said: Vande Bharat Metro will run between Jammu and Srinagar
Railway Minister Ashwini Vaishnav - फोटो : संवाद

विस्तार

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा में माता के दर्शनों उपरांत कश्मीर जाने वाले सैलानी कटड़ा से बनिहाल की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे में पूरी कर सकेंगे। कटड़ा से कश्मीर तक का सफर रेल मार्ग के जरिये काफी सुगम और आरामदायक होगा। यह बातें रविवार को कोडी पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहीं।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक शहर से दूसरे शहर तक वंदे मेट्रो चलाने की योजना है। जम्मू से कश्मीर के बीच भी वंदे मेट्रो को चलाया जाएगा। जम्मू निवासी कश्मीर जा कर शाम को वापस घर आ कर चाय पी सकेंगे। वहीं, कश्मीर से जम्मू आया कोई भी व्यापारी वापस घर जा कर कहवा का लुत्फ उठा सकता है।


रेलवे मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत ब्रिज बनाने के लिए फाउंडेशन के डिजाइन का पूरा ध्यान रखा है। क्षेत्र में ग्रेनाइट चट्टाने होने के कारण फाउंडेशन को तैयार करना आसान नहीं था। डोलोमाइट रॉक में फाउंडेशन बनाना काफी आसान होता है, क्योंकि वह काफी सख्त होती हैं।

परियोजना पर टनल बनाना भी काफी मुश्किल भरा कार्य रहा। सख्त रॉक में टनल बनाना आसान होता है। पहले टनल बनाने के लिए न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का इस्तेमाल किया गया। बाद में सभी के दिमाग से उपजी बेहतरीन सोच के जरिये हिमालयन टनललिंग मैथड का इस्तेमाल कर परियोजना को सिरे चढ़ाया गया।

भारत के लिए गौरव का दिन है आज

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए गर्व का दिन है। रेल लिंक परियोजना इस वर्ष के अंत या जनवरी 2024 में पूरी हो जाएगी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उक्त प्रोजेक्ट को राष्ट्र हित में लाया गया और इसका बजट बढ़ाया गया। इस साल बजट में प्रोजेक्ट के लिए छह हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। परियोजना पर अंजी खड्ड पर बन रहा पुल भी महत्वपूर्ण है।

चिनाब दरिया पर बन रहा ब्रिज इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना : वैष्णव

महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत चिनाब दरिया पर कोडी और बक्कल रेलवे स्टेशन को मिलाने के लिए बन रहा पुल रेलवे इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है। यह पुल विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में शुमार है। पहाड़ों के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन भारत की भव्यता को दिखाती है।

विज्ञापन

पुल की ऊंचाई एफिल टावर से भी 35 मीटर ज्यादा है। यह बातें रविवार को रेल लिंक परियोजना में कोडी पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुल का निरीक्षण करते हुए कहीं। वहीं, ट्राली ट्रायल के दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता के जयघोष से गूंज उठा और तिरंगा भी फहराया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से रेल के जरिये जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है। उधमपुर केे बाद श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा में रेल का पहुंचना और अब आगे का सफर भी रेल के जरिये होगा, जिसकी पूरी आशा है।

जम्मू-कश्मीर में आने वाले लाखों सैलानी रेल के माध्यम से कश्मीर तक का सफर प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए कर सकेंगे। रेलवे मंत्री ने कहा कि रेल लिंक परियोजना का काम तेज गति से हो सके इसके लिए केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। पुल तकनीकी दृष्टि से भी सुदृढ़ है।

इस पर तेज हवाओं, अत्याधिक तापमान और भूकंप का भी असर नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने पुल का ट्राली के जरिये परीक्षण भी किया। वहीं, मौके पर मौजूद उत्तर रेलवे के अधिकारियों से बात भी की। रेल मंत्री ने कोडी के अलावा डुग्गा में बिछाए जा रहे रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया।

वर्ष 2004 में शुरू किया गया था ब्रिज का निर्माण कार्य

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना की लंबाई 272 किलोमीटर है। कटड़ा से बनिहाल की दूरी 111 किलोमीटर है। दरिया चिनाब पर ब्रिज बनाने का काम वर्ष 2004 में शुरू किया गया था। ब्रिज तक पहुंचने के लिए कई गांवों से संपर्क मार्ग को निकाला गया, जिसके जरिये मशीनरी को पहुंचाने में आसानी हुई।

दरिया चिनाब से पुल की ऊंचाई 359 मीटर, जबकि लंबाई 1.3 किलोमीटर है। ब्रिज का निर्माण अफकांस कंपनी की ओर से किया जा रहा है। दरिया चिनाब पर ब्रिज की मुख्य आर्च को पहले से ही जोड़ दिया गया है। दोनों सिरों पर भी काम प्रगति पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed