लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Udhampur parents proest over child not getting admission in the first class

उधमपुर: बच्चे को पहली कक्षा में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान अभिभावक, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 20 Mar 2023 05:10 PM IST
सार

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के मुताबिक 6 साल के बच्चे को ही पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा, जबकि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन के दो या तीन महीने ही बकाया रहते हैं छब साल पूरे होने को और ऐसे में उन्हें एक साल का नुकसान झेलना पड़ेगा

Udhampur parents proest over child not getting admission in the first class
Udhampur - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान अभिभावकों ने सोमवार को उधमपुर शहर के वीनस चौक इलाके में शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग न्यू एजूकेशन पॉलिसी के नाम पर उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सरकार को इसको लेकर कुछ विचार करना चाहिए।



अभिभावकों ने कहा कि जब पांच वर्ष की अधिक आयु के बच्चों की पहली कक्षा में एडमिशन के लिए सरकारी व निजी स्कूलों में जा रहे हैं तो स्कूलों में इन बच्चों की एडमिशन नहीं की जा रही है और फिर निराश होकर घरों को लौटना पड़ रहा है। सोमवार को भी कई अभिभावक बच्चों की एडमिशन के लिए स्कूलों में पहुंचे तो एडमिशन नहीं मिलने से परेशान होकर सभी ने मिलकर वीनस चौक इलाके में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। 


प्रदर्शन के दौरान सुषमा देवी, अंशु देवी व अन्य महिलाओं ने बताया कि उनके बच्चों की उम्र पांच वर्ष और महीने की है और तीन महीने के बाद छह वर्ष पूरे हो जाएंगे। लेकिन स्कूलों में उनकी एडमिशन नहीं की जा रही है। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि सरकार की तरफ से तैयार न्यू एजूकेशन पालिसी के तहत वह केवल छह वर्ष से या फिर उससे अधिक आयु के बच्चों को ही पहली कक्षा में एडमिशन दे सकते हैं। एक अप्रैल 2023 तक चाहे किसी के बच्चे की उम्र पांच वर्ष और 11 महीने की क्यूं न हो उसको पहली कक्षा में एडमिशन नहीं दी जा सकती है। छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को केवल यूकेजी कक्षा में ही एडमिशन मिल सकती है।


ये भी पढ़ें- Tulip Garden in Kashmir: पर्यटकों के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 15 लाख से ज्यादा फूल मोह रहे मन

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: रामबन में पहाड़ी से गिरा मलबा, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, जानें अगले 24 कैसा रहेगा मौसम
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed