लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Three of family found dead in J-K's Ramban Banihal

जम्मू-कश्मीर: रामबन में दम घुटने से परिवार के चार सदस्यों की मौत, घर में पालतू जानवर भी मृत मिले

पीटीआई, बनिहाल (रामबन) Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 28 Jan 2023 06:07 PM IST
सार

बालीहोट के बर्फ से ढके सांदरोत गांव में चैन सिंह के कच्चे घर में पड़ोसियों को कोई हलचल नजर नहीं आई। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो तीन लोगों को मृत पाया।

poonch police
poonch police - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रामबन जिले में एक कमरे के कच्चे घर में रात को सोए परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिले में बर्फबारी से हुई कड़ाके की ठंड के बीच दो बेटियों समेत दंपती की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। इसी कमरे में बंधे कुछ मवेशियों की भी मौत हो गई।

हालांकि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जिले के बनिहाल में बलिहोत क्षेत्र के संदरोत गांव में शनिवार को हुए हादसे में मरने वालों की पहचान चैन सिंह (67), पत्नी शंकरी देवी (62), दोनों बेटियां सोनिका देवी (40) और तीशा देवी (30) के रूप में हुई है।



पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह सभी लोग एक कमरे वाले कच्चे घर में सो रहे थे। इसी कमरे में मवेशी भी बंधे थे। इलाका बर्फ से ढका होने की वजह से अत्यधिक ठंड है, ऐसे में माना जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी।

सुबह पड़ोसियों ने जब घर में कोई हलचल होते नहीं देखी तो संदेह होने पर वह घर के भीतर पहुंचे। दंपती और दोनों बेटियां मौके पर बेहोश मिलीं। पुलिस के अनुसार चैन सिंह, पत्नी शंकरी देवी और तीशा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जबकि सोनिका देवी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कमरे में बंधे कुछ मवेशी भी मृत पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;