लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Three more accused were arrested Wazir murder case, main accused was arrested in December

वजीर हत्याकांड: पुलिस ने जम्मू के तीन बड़े कारोबारी गिरफ्तार, चार आरोपी पहले से हैं अरेस्ट

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू/नई दिल्ली Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 02 Feb 2023 01:00 AM IST
सार

पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Three more accused were arrested Wazir murder case, main accused was arrested in December
टीएस वजीर हत्याकांड - फोटो : एएनआई

विस्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी जगपाल सिंह (51), हरजिंदर सिंह रैना (71) और सुदर्शन सिंह वजीर (67) जम्मू-कश्मीर के बड़े व्यवसायी हैं। 



हरजिंदर सिंह जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी सक्रिय है, और वर्ष 2015 से 16 तक जिला गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का सचिव रहा है। आरोपियों ने बदला लेने के लिए पूर्व एमएलसी की हत्या करवाई थी। हत्या के इस हाईप्रोफाइल मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।


अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव के अनुसार पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर बसई दारापुर, दिल्ली में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में नौ मार्च, 2021 को मृत मिले थे। उनका शव सड़ी-गली अवस्था में फ्लैट के बाथरूम में मिला था। फ्लैट का ताला बाहर से बंद था। त्रिलोचन सिंह के सिर में गोली भी मारी गई थी। दिल्ली के मोती नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

बाद में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने व सर्विलांस के आधार पर तीन आरोपी गांव गगोर, थाना विजयपुर जिला संभा जम्मू निवासी राजेंद्र चौधरी(33), प्रीत नगर गांधी नगर जम्मू निवासी बलबीर सिंह उर्फ बिल्ला (67) और सेक्टर-11, गुरु नानक नगर जम्मू निवासी हरमीत सिंह (61) को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में चौथे फरार आरोपी हरप्रीत सिंह खालसा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जिस फ्लैट में पूर्व एमएलसी का शव मिला था उसे हरप्रीत सिंह ने किराए पर लिया था। आरोपी ने पीड़ित को कनाडा का वीजा व एयर टिकट दिलवाने की बात कहकर किराए के फ्लैट में रखा था। पीड़ित परिवार ने शुरू में रंगदारी के लिए हत्या करने की बात कही थी। हालांकि, हत्या के बाद रंगदारी के लिए कोई कॉल नहीं की गई थी। एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम मामले की जांच कर रही है। 

इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने जांच के बाद तीन आरोपी गुरुनानक नगर, जम्मू निवासी जगपाल सिंह, सिंह निवासी अकाली कुंवर सिंह नगर डिजिना जम्मू निवासी हरजिंदर सिंह रैना और त्रिकुता नगर, जम्मू निवासी सुदर्शन सिंह वजीर को पूछताछ के लिए रोहिणी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में बुलाया। कई घंटे की पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

रंजिश में करवाई गई हत्या

आरोपी सुदर्शन सिंह वजीर मृतक त्रिलोचन सिंह वजीर का चचेरा भाई है। सुदर्शन सिंह की त्रिलोचन सिंह और नागर सिंह के साथ रंजिश चल रही थी। नागर सिंह का जम्मू में व्यवसाय है। नागर सिंह की बेटे ने सुदर्शन सिंह के भतीजे की हत्या कर दी थी। जम्मू में वर्ष 2006 में हुए इस सनसनीखेज हत्या मामले में त्रिलोचन सिंह और नागर सिंह भी गिरफ्तार हुए थे। त्रिलोचन सिंह वजीर व नागर सिंह ने वर्ष 2018 में दिल्ली में सुदर्शन सिंह वजीर की हत्या की साजिश रची। हरमीत सिंह और हरप्रीत सिंह ने इस साजिश के बारे में सुदर्शन सिंह को बता दिया था। ऐसे में सुदर्शन सिंह ने हरजिंदर सिंह रैना, जगपाल सिंह ने हरप्रीत सिंह खालसा, हरमीत सिंह, राजेंद्र चौधरी व बलबीर उर्फ बिल्ला की सहायता से त्रिलोचन सिंह की दिल्ली में नौ मार्च, 2021 को हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed