लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Sreeja wins National Table Championship title, Sathiyan wins men title for second time

National Championship: गत चैंपियन श्रीजा का खिताब बरकरार, साथियान ने पुरुषों का खिताब दूसरी बार जीता

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 28 Mar 2023 02:30 AM IST
सार

महिला एकल के फाइनल में श्रीजा अकुला और सुतीर्था मुखर्जी के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। श्रीजा पहले पिछड़ गई थीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने संकट से उबरते हुए जीत हासिल की।

Sreeja wins National Table Championship title, Sathiyan wins men title for second time
Shreeja Akula - फोटो : संवाद

विस्तार

रिजर्व बैंक की मौजूदा चैम्पियन श्रीजा अकुला ने 84वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी को 4-2 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। जबकि पुरुकों के एकल वर्ग में जी साथियान ने हरमीत देसाई को 4-0 से पराजित कर अपना दूसरा खिताब जीता।



इससे पहले पंचकुला में 2021 में शीर्ष वरीयता प्राप्त शरत कमल को हराकर साथियान पहली बार चैंपियन बने थे। श्रीजा और साथियान दोनों को विजेता के रूप में अलग-अलग 2.75 लाख रुपये प्रदान किए गए। सोमवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में खेले गए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में जी साथियान ने हरमीत देसाई को सीधे सेटों में 11-9, 11-7, 11-8, 11-5 से हराकर खिताब हासिल किया।


वहीं, महिला एकल के फाइनल में श्रीजा अकुला और सुतीर्था मुखर्जी के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। श्रीजा पहले पिछड़ गई थीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने संकट से उबरते हुए जीत हासिल की।

सुतीर्था अच्छी फॉर्म में थी और उसका फोरहैंड अच्छा चल रहा था, कुछ अविश्वसनीय क्रॉस-कोर्ट भी लगा रही थीं, लेकिन श्रीजा ने कभी भी आक्रामक रुख से समझौता नहीं किया। उप राज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।

पुरुष युगल में जीत चंद्र और अंकुर भट्टाचार्य की जोड़ी ने मारी बाजी

पुरष युगल के फाइनल में जीत चंद्र और अंकुर भट्टाचार्य की जोड़ी ने मोहम्मद अली और वंश सिंघल की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-6 से हराया। महिला युगल के फाइनल में श्रीजा अकुला और दीया चितले ने स्वस्तिका घोष और श्रुति अमृते को 11-7, 11-7, 8-11, 14-12 से हराया। मिश्रित युगल फाइनल में मानव ठक्कर और अर्चना कामथ की जोड़ी ने अंकुर भट्टाचार्य और मौमिता दत्ता को 11-5, 14-12, 11-3 से हराया।

25 साल बाद प्रदेश की मेजबानी में हुई चैंपियनशिप

जम्मू-कश्मीर ने 25 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी की। 1997 में अंतिम बार जम्मू-कश्मीर में ये प्रतियोगिता हुई थी। 20 से 27 मार्च तक चली चैंपियनशिप में शरत कमल, मनिका बत्रा, जी. साथियान, ज्ञानशेखरन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विज्ञापन

इसमें 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। हालांकि मनिका बत्रा जैसी शीर्ष खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा जबकि शरत कमल को पीठ की चोट के चलते प्रतियोगिता से नाम वापस लेना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed