जम्मू। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज दीवान ने जेडीए पर रेल हेड कॉप्लेक्स जम्मू में खोखों के आवंटन में मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि जेडीए द्वारा ऑनलाइन नीलामी में गड़बड़ी की गई है। जेडीए ने न्यूनतम बोली की एक बड़ी राशि तय की।
अंतिम कुछ मिनटों में लोग बोली लगाने में विफल रहे क्योंकि जेडीए ने उस बोली से एक या दो मिनट पहले बोली बंद कर दी थी। बोली लगाने की राशि इतनी अधिक थी कि सुविधा देने में जेडीए की कोई दिलचस्पी नहीं दिखी। यह एक बड़ा घोटाला है और इसकी उचित जांच होनी चाहिए। इस मौके पर आरके गुप्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता जीत राज मौजूद रहे। ब्यूरो