{"_id":"62bdf7fb86eba425355d3b32","slug":"space-tourism-ready-to-fly-in-the-city-of-the-moon-exercise-intensified-for-the-country-s-first-dark-sky-reserve","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Space Tourism: अब लद्दाख से देख सकेंगे अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा, देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व होगा स्थापित, जानें क्या है यह योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Space Tourism: अब लद्दाख से देख सकेंगे अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा, देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व होगा स्थापित, जानें क्या है यह योजना
ओमपाल संब्याल, लेह/जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 01 Jul 2022 11:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रकाश प्रदूषण को रोक हिमालय से ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा देख सकेंगे सैलानी। चांद की नगरी कहे जाने वाले लद्दाख के हनले में देश की पहली डार्क स्काई रिजर्व परियोजना पर बनी लघु फिल्म को लद्दाख प्रशासन की ओर से वीरवार को जारी कर दिया गया है।
कृत्रिम तारामंडल से इतर अब पर्यटक हिमालय से पूरे ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा देख सकेंगे। लद्दाख में समुद्रतल से 14800 फुट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी में से एक हनले में वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं। ऑब्जरवेटरी के आसपास एक हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के डार्क स्काई रिजर्व बनने से पर्यटक भी अंतरिक्ष की रहस्यमय दुनिया से रूबरू होंगे।
चांद की नगरी कहे जाने वाले लद्दाख के हनले में देश की पहली डार्क स्काई रिजर्व परियोजना पर बनी लघु फिल्म को लद्दाख प्रशासन की ओर से वीरवार को जारी कर दिया गया है।
लद्दाख प्रशासन, स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद लेह और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स बंगलूरू मिलकर डार्क स्काई रिजर्व परियोजना पर काम कर रहे हैं। परियोजना के तहत एक हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रात के अंधेरे में रोशनी को नियंत्रित किया जाएगा। घरों के बल्ब से लेकर फ्लड लाइट व वाहनों की हाई बीम से निकलने वाले प्रकाश को नियंत्रित करने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी होगी।
उच्च पर्वतीय क्षेत्र होने की वजह से हनले में रात के अंधेरे में आसमान पर आकाश गंगा समेत अन्य खगोलीय गतिविधियों का अध्ययन और अवलोकन बेहद रोमांचक होता है। पाबंदियों के बावजूद स्थानीय ग्रामीण इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं। अंतरिक्ष पर्यटन से उनके लिए रोजगार के साधन खुलेंगे।
Dark Sky Reserve in Ladakh
- फोटो : एजेंसी
अंतरिक्ष पर्यटन के लिए टेलिस्कोप लगेंगे
हनले डार्क स्काई रिजर्व क्षेत्र में कुल एक हजार लोगों की आबादी है। इन घरों को इस परियोजना से अंतरिक्ष पर्यटन के जरिये लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों को टेलिस्कोप दिए जाएंगे, जिससे होम स्टे में रहने वाले पर्यटक खगोल गतिविधियों का रोमांच देख सकेंगे। इसके लिए ग्रामीणों का प्रारंभिक प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
रात के समय ऐसा दिखता है लद्धाख
- फोटो : एजेंसी
डार्क स्काई रिजर्व को लेकर हम उत्साहित हैं। दूरदराज क्षेत्र में आय के साधन बेहद मुश्किल से मिलते हैं। अंतरिक्ष पर्यटन से हमें रोजगार मिलेगा। प्रशासन के साथ बैठकें हो चुकी हैं। पूरा गांव चाहता है कि परियोजना जल्द साकार हो। - पलजोर थारचिन, सरपंच हनले
हनले क्षेत्र दूरदराज इलाके में है, जहां आबादी और वाहनों की आवाजाही नहीं है। प्रकाश प्रदूषण न होने से रात को घुप अंधेरा खगोलीय घटनाओं के अध्ययन में मदद करता है। लद्दाख को ठंडा मरुस्थल भी कहा जाता है। यहां बादल बेहद कम नजर आते हैं। यह परिस्थितियां डार्क स्काई रिजर्व के मुफीद हैं। - दोरजे अंगचुक, प्रभारी इंजीनियर, हनले ऑब्जरवेटरी
Dark Sky Reserve in Ladakh
- फोटो : एजेंसी
मानसून की वजह से दक्षिण भारत में स्थित आब्जरवेटरी जून से सितंबर तक बंद रहती है। साल में केवल आठ माह ही अध्ययन हो पाता है। लद्दाख चूंकि मानसून की पहुंच से दूर है, ऐसे में यहां साल भर अध्ययन हो सकता है। इस वजह से हनले देश के पहले डार्क स्काई रिजर्व के लिए सबसे उपयुक्त है। इसे लेकर प्रयास तेज किए जा रहे हैं। -प्रो. अन्नपूर्णी सुब्रह्मण्यम, निदेशक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।