विस्तार
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से वीआईपी संस्कृति समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश उप राज्यपाल बीडी मिश्रा ने वीरवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में दिया है।
इसमें उन्होंने पुलिस महकमे को हिदायत देते हुए कहा कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के वाहनों और लद्दाख दौरे पर आने वाले केंद्र सरकार के अति विशिष्ट अतिथियों को छोड़कर किसी भी वाहन में सायरन का इस्तेमाल न हो।
इसके साथ ही उन्होंने वाहनों से पदनाम संबंधी प्लेट भी हटाने की दिशा में चल रहे अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। हिदायत दी कि इसे हर हाल में हटाया जाए, ताकि वीआईपी संस्कृति को खत्म किया जा सके।
ये भी पढ़ें- J&K: गुजरात जालसाज किरण पटेल की जमानत अर्जी खारिज, खुद को पीएमओ अफसर बताकर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का लिया था लाभ
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजोरी के ढांगरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला- DGP दिलबाग सिंह