लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   rajouri Dhangri attack: villagers gave 15 days ultimatum to the govt to kill terrorists

ढांगरी गोलीकांड: आतंकियों को ढेर न किया करेंगे आंदोलन, ग्रामीणों ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

अमर उजाला नेटवर्क, राजोरी Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 06 Feb 2023 12:07 AM IST
सार

ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि 15 दिन के अंदर यदि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सच सामने नहीं लाती हैं, और आतंकवादियों को ढेर नहीं किया गया, तो 15 दिन के बाद वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

rajouri Dhangri attack: villagers gave 15 days ultimatum to the govt to kill terrorists
Rajouri - फोटो : संवाद

विस्तार

जम्मू संभाग के जिला राजोरी के ढांगरी में एक जनवरी को हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों ने रविवार को एक बैठक आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान ढांगरी हत्याकांड के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। 



उन्होंने कहा कि 35 दिन बीत जाने के बाद भी न तो उन आतंकवादियों को ढेर नहीं किया गया, जिन्होंने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया, और न ही वह लोग सामने आए, जिन्होंने आतंकवादियों को पनाह दी थी। उनको इलाके तक पहुंचाया था। बैठक में मौजूद सभी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि 15 दिन के अंदर यदि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सच सामने नहीं लाती हैं, और आतंकवादियों को ढेर नहीं किया गया, तो 15 दिन के बाद वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।


मृतकों के परिजनों और अन्य ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मात्र 15 दिन तक वह इंतजार करेंगे और यदि 15 दिन के बाद भी हत्याकांड में शामिल आतंकवादी को ढेर नहीं किया और उन लोगों को सामने नहीं लाया गया, जिन्होंने आतंकवादियों का साथ दिया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

ढांगरी के सरपंच धीरज ने बताया कि मामले की जांच एनआईए के साथ-साथ पुलिस कर रही है, यदि अब वो लोग प्रदर्शन या भूख हड़ताल करते हैं, तो जांच प्रभावित हो सकती। जो वो लोग कभी नहीं चाहेंगे। इसलिए सभी को 15 दिन का समय दिया गया है। उसके बाद भी यदि कुछ नहीं हुआ तो फिर लोग सड़कों पर उतरेंगे और भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। इस मौके पर मृतकों के परिवार के सदस्य, सरपंच धीरज शर्मा के साथ आसपास के गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed