लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Provisional route plan approved for running electric buses in Jammu city

Electric bus in Jammu: जम्मू शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए अस्थायी रूट प्लान को मंजूरी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Fri, 24 Mar 2023 05:11 PM IST
सार

इंट्रा सिटी रूट्स में जम्मू रेलवे स्टेशन से पंजतीर्थी तक शामिल हैं, जबकि इंटर सिटी रूट्स में जम्मू एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से कटड़ा हेलीपैड को शामिल किया है। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की 14वीं बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।

Provisional route plan approved for running electric buses in Jammu city
Jammu City Bus - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) के तहत चलने वाली ई-बसों के अस्थायी रूट प्लान को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत सात इंट्रा सिटी और पांच इंटर-सिटी मार्गों की पहचान की गई है। इंट्रा सिटी रूट्स में जम्मू रेलवे स्टेशन से पंजतीर्थी तक शामिल हैं, जबकि इंटर सिटी रूट्स में जम्मू एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से कटड़ा हेलीपैड को शामिल किया है। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की 14वीं बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।



स्मार्ट सिटी निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार ने की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त और जेएससीएल के सीईओ राहुल यादव ने परियोजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक दौरान अधिकारियों ने मंडलायुक्त को अवगत करवाया कि जेएससीएल ने अनुबंध की शर्तों के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों और डिपो डिजाइन, रंग सहित अन्य आवश्यक विवरणों को मंजूरी दे दी है। 


टाटा मोटर्स ने प्रोटोटाइप ई-बस का उत्पादन शुरू कर दिया है जिसका निरीक्षण जेएससीएल द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान, एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) और वेबजीआईएस जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बोर्ड को सूचित किया कि जेएससीएल क्लाउड-आधारित डेटा सेंटर की शर्तों को 12 महीने के लिए उसी दर पर बढ़ाने पर विचार कर सकता है जो अनुबंध में है। 

निदेशक मंडल ने दो स्मार्ट सिटी परियोजनाओं स्मार्ट शौचालय और आईटी स्मार्ट पार्किंग परियोजना की पुनर्निविदा को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड ने जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए एक नए लोगो को भी मंजूरी दी। बैठक में डीसी जम्मू अवनी लवासा, निदेशक पर्यटन विवेकानंद राय, वीसी जेडीए पंकज मगोत्रा, एसीईओ, जेएससीएल राकेश गुप्ता, निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू, डॉ. रविशंकर शर्मा,एसएसपी जम्मू चंदन कोहली व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed