जम्मू। नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान तेज करते हुए शुक्रवार को वार्ड-61 के लोअर मुट्ठी इलाके में एक होल सेल की दुकान पर दबिश दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान से 70 से 50 माइक्रॉन के 700 किलो पॉलीथिन जब्त की। इसमें थैले और चम्मच थे।
आरोपी की पहचान दीपक गुप्ता निवासी लोअर मुट्ठी के रूप में हुई है, जो इलाके में चार से पांच होल सेल की दुकानें चलाता है। आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपये जुर्माना कर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सैनिटरी अफसर प्रेमराज टंडन, एसआई अजय आनंद, अनूप शर्मा, हीरा लाल खजूरिया, एएसओ मोहम्मद युनूस शामिल थे। आरोपी दीपक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने दुकान पर पुराना स्टॉक रखा था। वहीं, मेयर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक के चम्मच पंजाब से लाए गए हैं। इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।