विस्तार
केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने जम्मू शहर के नरवाल में हुए दो धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से खास तरह की आईईडी बरामद हुई है। पुलिस ने पहली बार ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी के पास से परफ्यूम इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की है।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह पहली बार है जब पुलिस ने परफ्यूम आईईडी बरामद की है। यह रेडीमेड आईईडी है, जिसे की परफ्यूम की बोतल में फिट किया गया है। इसे अगर दबाने या खोलने की कोशिश तो आईईडी फट जाएगा। पुलिस की विशेष टीम इस आईईडी को संभालेगी। और इसकी जांच करेगी।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू शहर के नरवाल मंडी में 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को बीस मिनट के अंतराल पर इन पर विस्फोट किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ सकें। पहली आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हुए थे। पुलिस की विशेष टीम ने गहन जांच के बाद एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया है। वह तीन साल से पाकिस्तानी दहशतगर्दों के संपर्क में था।