विस्तार
जम्मू विश्वविद्यालय में जारी 84वीं यूटीटी इंटर-स्टेट नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तमिलनाडु ने गत चैंपियन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल जगह बनाई। आरबीआई ने दिल्ली को 3-1 से मात दी।
सेमीफाइनल में तमिलनाडु की याशिनी शिवशंकर ने दुनिया में 35वीं नंबर और देश में शीर्ष क्रम की पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मनिका बत्रा को सीधे गेम में 3-1 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने पीएसपीबी 3-1 से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। कौशिका वेंकटेशन ने मनिका बत्रा को 11-8, 9-11, 11-8, 7-11, 11-5 से हराया।
वहीं याशिनी शिवशंकर ने रीथ ऋषि 3-11, 11-8, 11-5, 10-12, 11-5 से हराया। पीएसपीबी की काव्या श्री भास्कर ने अर्चना कामथ को 7-11, 5-11, 11-8, 11-5, 2-11 से हारी। इसके बाद याशिनी शिवशंकर ने मनिका बत्रा को 11-6, 11-8, 11-8 से हराया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
पुरुष वर्ग में पीएसपीबी ने दिल्ली 3-0 से हराया। मानव ठक्कर ने पायस जैन 11-9, 11-4, 11-5 से हरया। जी साथियान ने सुधांशु ग्रोवर को 11-6, 11-8, 8-11, 11-1 से हराया। हरमीत देसाई ने यशांश मलिक को 7-11, 11-8, 12-10, 11-3 से हराया। वहीं आरएसपीबी ने तेलंगाना को 3-2 से हराया।