उधमपुर। देविका स्थित श्मशान घाट के समीप देविका पर बने पुल को अब आवाजाही के लिए तारबंदी कर बंद कर दिया जाएगा। यह पुल पहले से ही असुरक्षित घोषित है। इसलिए, इस पर आवाजाही करना खतरनाक है। यह जानकारी वीरवार को पुल का दौरा करने पहुंचे नगर परिषद के सीईओ दिलीप अबरोल और आरएंडबी के अधिकारियों ने दी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहनों से इस पुल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, और न ही अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान समूह बनाकर इस पर खडे़ हों। उन्होंने कहा कि पुल को असुरक्षित घोषित कर यहां चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। इसके बावजूद लोग इस निर्देश का पालन नहीं करते। इससे गंभीर नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए आरएंडबी के अधिकारियों ने पुल का दौरा किया और फैसला लिया कि इसे जल्द तारबंदी कर बंद कर दिया जाएगा।
बताया कि यहां से एक बार में केवल एक व्यक्ति के पैदल गुजरने का रास्ता रखा जाएगा, ताकि हादसे का जोखिम कम हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि तारबंदी से पहले सभी लोग पुल के आर-पार से अपने वाहन निकाल लें, ताकि बाद में उन्हें परेशानी न हो।