उधमपुर। वार्ड 7 में सड़क की खस्ता हालत को लेकर क्षेत्रवासी परेशान हैं। उनका कहना है कि शहरी पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग (यूईईडी) ने करीब एक साल पहले वार्ड की मुख्य सड़क पर तारकोल डालना शुरू किया था। लेकिन, इस काम को कंक्रीट डालने के बाद रोक दिया। इससे सड़क पहले से भी अधिक बदहाल हो गई है, और लोग परेशानी झेल रहे हैं।स्थानीय निवासी संजीत सिंह व अन्य ने कहा कि यूईईडी की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड 7 में पहले सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया। फिर इसकी ठीक से मरम्मत नहीं हुई। विभाग ने बीते वर्ष इस पर तारकोल डालने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन केवल कंक्रीट डालकर छोड़ दिया। लोगों को राहत देने की बजाय विभाग ने लोगों को ज्यादा बड़ी परेशानी में डाल दिया।
बताया कि कंक्रीट के कारण दुपहिया वाहन फिसल रहे और यात्री चोटिल हो रहे हैं। पैदल यात्रियों को भी गिरने का डर रहता है। बच्चों व बुजुर्गों का तो यहां से अकेला गुजर पाना भी असंभव सा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे भी बन गए हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत की कई बार मांग भी उठाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिला प्रशासन जल्द सड़क पर तारकोल डालने का काम करवाए। उन्होंने यूईईडी को चेताया है कि अगर जल्द सड़क को सुधारा न सुधारा गया तो क्षेत्रवासी उनके कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे।