संवाद न्यूज एजेंसी
दोमाना। आध्यात्मिक संत और बटवाल बिरादरी के गुरु ग्यागी जी की 126वीं जयंती रविवार को शहजादपुर स्थित समाधि स्थल पर मनाई गई। गुरु ग्यागी जन्म उत्सव समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
समिति की ओर से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा हवन का भी आयोजन किया गया। वहीं, श्रद्धालुओं ने गुरु जी महिमा का गुणगान किया। सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिर परिसर में कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखनंदन चौधरी मुख्य अतिथि व डीडीसी सदस्य मढ़ बलबीर लाल और एसएसपी ट्रैफिक मोहन लाल कैथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गुरु ग्यागी फाउंडेशन के सचिव आरएल कैथ ने गुरु ग्यागी के बारे में जानकारी दी। सुखनंदन चौधरी ने कहा कि गुरु ग्यागी ने हमें करुणामय सदाचारी जीवन और समावेशी समाज का मार्ग दिखाया। मोहन लाल कैथ ने कहा कि आध्यात्मिक विद्वानों ने जनसेवा में छाप छोड़ी है, जिसका अनुकरण करने की जरूरत है। इस अवसर पर गुरु ज्ञानी जन्म उत्सव समिति ने अभिषेक कुमार कैथ को जेकेएएस परीक्षा पास करने पर बधाई दी। साथ ही छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। समिति ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। समिति ने गुरु ग्यागी जी को समर्पित कैलेंडर 2023 का विमोचन कर उसकी प्रतियां श्रद्धालुओं में वितरित कीं। इस मौके पर पार्षद रशपाल भारद्वाज, दीपक पांडेय, पृथ्वी चंजोत्रा, राशपाल कैथ, पार्षद कृष्ण लाल कैथ, पूर्व सरपंच जगदीश संधू, पंच बावा राम कैथ, पंच जोगिंदर सरगोत्रा, पंच शाम लाल कैथ, विजय कुमार शास्त्री, जोगिंदर सिंह बहल, धर्मपाल बस्सा, नरेश लखोत्रा, राजिंदर लखोत्रा, अश्वनी चंजोत्रा, रतन बटवाल, सोम राज नंदन, दर्शन कुमार लखोत्रा, देस राज काठ, जीआर कैथ, जीसी संधू जगदीश मंडी, सुभाष लखोत्रा आदि मौजूद रहे