लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Mann Ki Baat: PM mentioned Nanddu and lavender of Kashmir,said- farmers are creating new dimensions of success

मन की बात: कश्मीर के नंदड़ू और लैवेंडर का पीएम ने किया जिक्र, कहा- किसान गढ़ रहे सफलता के नए आयाम

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 27 Mar 2023 12:59 AM IST
सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कश्मीर या श्रीनगर की बात होती है, तो सबसे पहले हमारे सामने उसकी वादियां और डल झील की तस्वीर आती है। हम में से हर कोई डल झील के नजारों का लुत्फ उठाना चाहता है, लेकिन डल झील में एक और बात खास है।

Mann Ki Baat: PM mentioned Nanddu and lavender of Kashmir,said- farmers are creating new dimensions of success
पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कमल के तने नंदड़ू और लैवेंडर जम्मू कश्मीर के किसानों की सफलता की कहानी लिख रहे हैं। मन की बात में उन्होंने इन दोनों की खेती करने वालों के सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। कहा कि जब कश्मीर या श्रीनगर की बात होती है, तो सबसे पहले हमारे सामने उसकी वादियां और डल झील की तस्वीर आती है।



हम में से हर कोई डल झील के नजारों का लुत्फ उठाना चाहता है, लेकिन डल झील में एक और बात खास है। वह अपने स्वादिष्ट कमल के तनों या कमल ककड़ी के लिए भी जानी जाती है। कमल के तनों को देश में अलग-अलग जगह अलग-अलग नाम से जानते हैं। कश्मीर में इन्हें नंदड़ू कहते हैं।


कश्मीर के नंदड़ू की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए डल झील में नंदड़ू की खेती करने वाले किसानों ने एक एफपीओ बनाया है। इसमें करीब 250 किसान शामिल हुए हैं। आज ये किसान अपने नंदड़ू को विदेशों तक भेजने लगे हैं। अभी कुछ समय पहले ही इन किसानों ने दो खेप सऊदी अरब अमीरात भेजा है।

ये सफलता कश्मीर का नाम तो कर ही रही है, साथ ही इससे सैकड़ों किसानों की आमदनी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों का कृषि से ही जुड़ा हुआ ऐसा ही एक और प्रयास इन दिनों अपनी कामयाबी की खुशबू फैला रहा है। डोडा जिले में एक कस्बा है भद्रवाह।

यहां के किसान दशकों से मक्के की पारंपरिक खेती करते आ रहे थे, लेकिन कुछ किसानों ने कुछ अलग करने की सोची। उन्होंने फूलों की खेती का रुख किया। आज यहां के करीब ढाई हजार किसान लैवेंडर की खेती कर रहे हैं।

इन्हें केंद्र सरकार के अरोमा मिशन से मदद भी मिली है। इस नई खेती ने किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा किया है। आज लैवेंडर के साथ-साथ इनकी सफलता की खुशबू भी दूर-दूर तक फैल रही है।

विज्ञापन

शारदा मंदिर के निर्माण का प्रयास सराहनीय

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कश्मीर की बात हो, कमल की बात हो, फूल की बात हो, सुगंध की बात हो, तो कमल के फूल पर विराजमान रहने वाली मां शारदा का स्मरण आना बहुत स्वाभाविक है। कुछ दिन पूर्व ही कुपवाड़ा में मां शारदा के भव्य मंदिर का लोकार्पण हुआ है।

ये मंदिर उसी मार्ग पर बना है जहां से कभी शारदा पीठ के दर्शन के लिए जाया करते थे। स्थानीय लोगों ने इस मंदिर के निर्माण में बहुत मदद की है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस शुभ कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed