लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Maa Vaishno Devi trikuta mountain to see through telescope ni Mahamaya temple Jammu

जम्मू: महामाया मंदिर में टेलीस्कोप से कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन, निहार पाएंगे त्रिकुटा पर्वतों को

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 07 Feb 2023 12:54 PM IST
सार

टेलीस्कोप के माध्यम से जम्मू के मंदिरों के साथ-साथ जम्मू के ऐतिहासिक किले भी देख सकेंगे। इसके जरिये मुबारक मंडी, अमर सिंह महल सहित सीमावर्ती इलाकों को करीब से देखा जा सकेगा।

महामाया मंदिर
महामाया मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जम्मू शहर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में अब मां वैष्णो देवी के दर्शन हो सकेंगे। यह सुविधा टेलीस्कोप के माध्यम से मिलेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यह सुविधा दी जा रही है। इससे एक तो श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ेगी। साथ ही पर्यटन में भी इजाफा होगा। श्रद्धालु महामाया मंदिर में बैठे-बैठे वैष्णो देवी की पहाड़ियों के अलावा मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे।



टेलीस्कोप के माध्यम से जम्मू के मंदिरों के साथ-साथ जम्मू के ऐतिहासिक किले भी देख सकेंगे। इसके जरिये मुबारक मंडी, अमर सिंह महल सहित सीमावर्ती इलाकों को करीब से देखा जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडरिंग पर काम शुरू हो गया है। इस पर 25 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह सुविधा आने वाले दो से तीन माह के अंदर मिलेगी।


अभी तक नहीं है इस तरह की सुविधा

अभी तक शहर में इस तरह की सुविधा नहीं है। महामाया मंदिर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। यहां से एक साथ कई जगहों को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

क्यों है मंदिर खास

बावे वाली माता मंदिर, बाहु फोर्ट, पीरखो में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु महामाया मंदिर पहुंचते हैं। यहां दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

बावे वली माता मंदिर में भी जल्द होगी सुविधा
इस तरह की सुविधा जल्द ही बावे वाली माता मंदिर में भी मिलेगी। यहां से भी एक साथ कई जगहों को निहारा जा सकेगा। इस परियोजना पर भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम चल रहा है।

25 लाख रुपये होंगे खर्च

जम्मू नगर निगम आयुक्त राहुल यादव ने कहा कि महामाया मंदिर में टेलीस्कोप लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस पर 25 लाख रुपये खर्च होंगे। बाद में बावे वाली माता मंदिर में सुविधा दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;