लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   lg manoj sinha said teachings of Mahatma Gandhi continue to guide the world

Mahatma Gandhi: उपराज्यपाल ने कहा- राष्ट्रपिता की शिक्षाएं दुनिया का मार्गदर्शन करती रहेंगी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 30 Jan 2023 08:52 PM IST
सार

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपराज्यपाल ने गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली के प्रयासों की सराहना की।

LG Manoj Sinha
LG Manoj Sinha - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महात्म गांधी का जीवन और शिक्षाएं 21वीं सदी में भी दुनिया का मार्गदर्शन करती रहेंगी। उनके द्वारा सिखाए शाश्वत मूल्य आने वाले दशकों और सदियों में मानव सभ्यता को बनाए रखेंगे। बापू ने सत्य और अहिंसा के जिन आदर्शों का समर्थन किया वह सत्य और अहिंसा, मानवीय गरिमा की रक्षा, समानता, सामाजिक न्याय, वंचितों का कल्याण, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए शक्तिशाली साधन और मार्गदर्शक प्रकाश हैं। ये बात उपराज्यपाल ने गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।



इस दौरान उपराज्यपाल ने गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली के प्रयासों की सराहना की। उपराज्यपाल ने कहा कि महिलाएं आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि उन्हें शिक्षा, समान अवसर और समृद्ध होने के लिए हर तरह की सहायता मिले। 


इस अवसर पर उप राज्यपाल ने समाज सेवा के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए लोगों और संगठनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया और महात्मा गांधी के मूल्यों और संदेश को फैलाने के लिए भजन गाए गए। कार्यक्रम में गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष पद्मश्री एसपी, पद्मश्री जितेंद्र उधमपुरी, प्रसिद्ध डोगरी साहित्यकार राजिंदर शर्मा, नगर निगम मेयर और डीजीपी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;