लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jkbose results, jkbose results class 12th 2022, jkbose, jammu kashmir 12 class result

JKBOSE Result Class 12th: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम किया घोषित, बेटियों ने फिर मार ली बाजी, देखें पूरा रिजल्ट

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Thu, 30 Jun 2022 09:27 PM IST
सार

Jammu Kashmir School Board JKBOSE 12th Result 2022: जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड ने गुरुवार को समर जोन के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परिक्षा परिणाम 70 प्रतिशत रहा है। मेधावियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बधाई दी है। 

jkbose results, jkbose results class 12th 2022, jkbose, jammu kashmir 12 class result
रिजल्ट जारी होने के बाद चहके मेधावी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Jammu Kashmir School Board JKBOSE 12th Result 2022: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा (समर जोन) के नतीजों में भी बेटियों ने बाजी मारी है। परीक्षा देने वाले कुल 70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 75 फीसदी जबकि 65 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। साइंस संकाय में पहली पोजीशन लेने वाले सात विद्यार्थियों में चार लड़कियां हैं। आर्ट्स में पांच में से चार लड़कियां हैं जबकि  कॉमर्स में भी लड़की टॉपर है। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र में इस बार 30 फीसदी छूट दी गई थी। उन्हें 70 प्रतिशत तक ही पेपर हल करना था। 



साइंस के छात्र अपना मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

पिछले वर्ष समर जोन में 79 फीसदी परिणाम रहा था, जिसमें 83 प्रतिशत छात्राएं और 76 प्रतिशत छात्र सफल रहे थे। इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 53939 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 37536 विद्यार्थी सफल रहे हैं। सांइस संकाय की मेरिट सूची में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ सात विद्यार्थी पहले स्थान पर रहे हैं। इसमें गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ब्वॉयज बख्शी नगर जम्मू के भार्गव गुप्ता सहित दीप्ति, मनप्रीत कौर, शिवम शर्मा, शिबीत रैना, सिमरन गुप्ता, तमन्ना गुप्ता शामिल हैं। 

आर्ट के छात्र अपना मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक 

कॉमर्स में 99.4 प्रतिशत अंक के साथ डोगरा हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर की वंशिका मिश्रा पहले स्थान पर रही हैं। आर्ट्स में 98.8 फीसदी अंक के साथ पांच विद्यार्थी पहले स्थान पर रहे हैं, जिसमें गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूली भारख रियासी की इशिका खजूरिया के अलावा अलग-अलग स्कूलों से जिया पठानिया, पलक महाजन, शशिका शर्मा, सन्नी कुमार शामिल हैं। 

कॉमर्स के छात्र अपना मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
विज्ञापन

होम साइंस में 87.6 फीसदी अंक के साथ गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मुबारक मंडी की ओजस्विनी पहले स्थान पर रही हैं। कोविड महामारी की पाबंदियों के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर ऑफलाइन हुए थे। पिछले वर्ष कोविड के कारण रद्द हुई परीक्षाओं का परिणाम नए फार्मूले के तहत जारी हुआ था। 

होम साइंस के छात्र अपना मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
 

सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं 

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन प्रो. वीणा पंडिता, उप-राज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग बीके सिंह, जेके बोर्ड सचिव मनीषा सरीन और स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू डॉ. रवि शंकर शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। बताया कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यहां भेज सकते हैं शिकायत 

परिणाम से संबंधित कोई आशंका हो तो बोर्ड को jssecrecy_jdjkbose.co.in पर लॉगइन कर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा छात्र 5676530 नंबर पर जेकेबोस 12 स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखकर मैसेज भेज कर अपना परिणाम भी पता कर सकते हैं।
 

बारहवीं कक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका भी प्रशंसनीय है। - मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed