विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   JK: Police attacked with sticks in Samba to surround smugglers, four injured including ASI

जम्मू-कश्मीर: सांबा में तस्करों को घेरने गई पुलिस पर लाठियों से हमला, एएसआई समेत चार घायल.. आरोपियों की तलाश

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 02 Jun 2023 01:40 AM IST
सार

सांबा पुलिस को नशा तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गई थी। दोनों के बीच हाथापाई में पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। 

JK: Police attacked with sticks in Samba to surround smugglers, four injured including ASI
सांबा में घायल पुलिस कर्मी से जानकारी लेता अन्य - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

सांबा जिले की पुलिस की स्पेशल ब्रांच टीम पर नशा तस्करों ने लाठियों से हमला कर दिया। यह हमला सांबा के नशा तस्कर लुग्गा ने अपने पांच से सात साथियों के साथ मिलकर किया। हमले में पुलिस टीम के एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दर्शन कुमार के सिर पर गंभीर चोट है। उन्हें जीएमसी में भर्ती कराया गया है।



पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि लुग्गा अपने साथियों के साथ सरोर के पास एक खड्ड के नजदीक है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तस्करों ने उन्हें घेर लिया और कार से लाठियां निकाल पिटाई शुरू कर दी। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लाठियां चलीं।


इस बीच दर्शन के सिर पर चोट लगी और वह गिर गया। इतने में नशा तस्कर कार और बुलेट मोटरसाइकिल से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लुग्गा पुलिस को बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता था। पुलिस को पता चला कि वह सरोर इलाके में अर्बन पैलेस के पिछली तरफ आया हुआ है।

स्पेशल ब्रांच की टीम इन्हें पकड़ने के लिए निकली। जैसे ही पुलिस टीम लुग्गा को दबोचने लगी तो उसके साथियों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम में पांच पुलिस कर्मी थे और नशा तस्कर और उनके साथियों की संख्या सात से आठ थी।

घायल पुलिस कर्मियों में एएसआई सूरम सिंह, हेड कांस्टेबल दविंदर सिंह, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दर्शन कुमार और कांस्टेबल भारत भूषण शामिल हैं। यह सभी पुलिस कर्मी घायल अवस्था में अपने अन्य साथी के साथ विजयपुर अस्पताल पहुंचे। यहां से दर्शन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जीएमसी जम्मू  रेफर किया गया। 

पहले भी कर चुके हैं पुलिस पर हमला

सांबा जिले में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस टीम पर तस्करों के हमले आम हो गए हैं। सरोर इलाके में पहले भी इस तरह को घटना को नशा तस्करों ने अंजाम दिया था। पुलिस टीम पर  हमला कर तीन कर्मियों को घायल कर दिया गया था।

विज्ञापन

दो महीने पहले विजयपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर को पकड़ने के लिए रख बरोटियां में छापा मारा गया था। तब भी नशा तस्करों और उनके साथियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया। 

टोल के पास से निकले आरोपी:  मौका-ए-वारदात से करीब 500 मीटर दूर खड़े एक युवक ने बताया कि एक स्विफ्ट कार उसके पास आकर रुकी थी। कार में चार से पांच युवक थे। जबकि कार के पीेछे एक बुलेट मोटरसाइकिल था। इस पर भी दो लोग थे।
 

कार के पीछे लाठियां रखी हुई थीं। कार चालक उससे पूछ रहा था कि यहां से बाहर जाने का रास्ता कौन सा है। इसके बाद वह गांव की तरफ चले गए। गांव से सीधे निकलकर पल्ली मोड़ टोल तक पहुंचा जा सकता है, संभवत वह यहीं से निकले। 

खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल

कांस्टेबल दर्शन कुमार को सिर में चार से पांच टांके लगाए गए हैं। वह पूरी तरह खून से लथपथ थे। अन्य कर्मियों को हाथों, बाजुओं और टांगों पर चोट है। इसकी जानकारी मिलते ही बाड़ी ब्राह्मणा के डीएसपी राहुल नगर भी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके में आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। 

बड़े तस्कर पकड़े जा रहे हैं, किसी को नहीं छोड़ेंगे

सांबा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।  बड़े सप्लायर पकड़े जा रहे हैं। तस्करों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। वह इस मामले की पूरी जानकारी ले रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही दबोचा जाएगा। इनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है।  -बेनाम तोश, एसएसपी सांबा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें