लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   JK LG asks to set up anti-piracy wing to catch power theft

जम्मू-कश्मीर एलजी: बिजली चोरी पकड़ने के लिए खिलाफवर्जी विंग बनाए विभाग, स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 28 Mar 2023 02:33 AM IST
सार

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बिजली विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने वाली है। ऐसे में बहुआयामी रणनीति बनाने की जरूरत है।

JK LG asks to set up anti-piracy wing to catch power theft
एलजी मनोज सिन्हा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विभाग बिजली चोरी व गलत मीटर लगने के मामलों को पकड़ने और औचक निरीक्षण के लिए समर्पित खिलाफवर्जी विंग बनाए। यह निर्देश उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बिजली परिदृश्य की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करते हुए दिए।



उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने वाली है। ऐसे में बहुआयामी रणनीति बनाने की जरूरत है। बिजली क्षेत्र को मजबूत और लचीला बनाने के लिए समग्र सुधारों की जरूरत भी दर्शाई। 11केवीए लाइनों पर सभी मीटर को सुचारु करने पर भी जोर दिया।


वहीं, सभी क्षतिग्रस्त मीटरों को एक महीने में मरम्मत करने के लिए भी कहा। उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए फीडर आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों बिजली क्षेत्र में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन में बिजली के नुकसान की रिपोर्ट भी मांगी।

एलजी ने कहा कि बिजली विभाग नुकसान की जिम्मेदारी तय करे और नुकसान को कम करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने बिजली विभाग के स्टाफ के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर भी जोर दिया। नए उपभोक्ताओं का ऑनलाइन पंजीकरण, जागरूकता अभियान और विद्युत ढांचे की पर्याप्त मरम्मत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि बिजली ढांचे और उपकरणों की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन किया जाए। उन्होंने रेलवे सुरंगों और नए औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। वहीं, राजस्व एकत्र करने और बिजली क्षेत्र में रुकी हुई परियोजनाओं की भी जानकारी ली।

बैठक में मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, उप राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप कुमार भंडारी, जेपीडीसीएल के प्रबंधक निदेशक शिव अनंत तयाल, केपीडीसीएल के प्रबंधक निदेशक चौधरी मोहम्मद यासीन, विभाग के चीफ इंजीनियर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

इस बार की गई दस फीसदी ज्यादा बिजली की आपूर्ति : प्रधान सचिव

इस अवसर पर विद्युत विकास विभाग के प्रधान सचिव एच. राजेश प्रसाद ने बिजली क्षेत्र में मांग और आपूर्ति के अंतर को कम करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया सर्दी के मौसम में पिछले साल की तुलना में दस फीसदी ज्यादा बिजली की आपूर्ति की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed