विस्तार
जम्मू के कानाचक के गांव सहारन में दो गुटों के बीच खूनी झड़प में दोस्त को बचाने के चक्कर में उदय सिंह की जान चली गई थी। गुरुवार सुबह अजय शर्मा वासी सहारन को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया, क्योंकि वारदात के दौरान अजय शर्मा मौके पर मौजूद था। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।
इसके अलावा दीपांशु सिंह, साहिल सिंह, विश्व मन्हास और तरसेम मन्हास उर्फ बबलू कुमार को हिरासत में लिया गया। पुलिस कुछ और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। जांच में पता चला है कि हत्यारोपी सुमित शर्मा वासी मशीन दोमाना और उसके दोस्त तरसेम उर्फ बबलू कुमार का उदय सिंह के करीबी दीपांशु सिंह से विवाद था।
दोनों इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्द लिखते थे। सुमित और बबलू ने दीपांशु सिंह को समझौते के लिए मंगलवार को सहारन गांव में बुलाया था। दीपांशु को डर था कि समझौता करने की आड़ में हमला हो सकता है इसलिए वह उदय सिंह के अलावा पांच अन्य दोस्त हैप्पी, सनी, साहिल, अजय, विश्व को भी साथ ले गया। इसी बीच सुमित और बबलू तेजधार हथियार समेत पहुंचे।
दीपांशु से बहस के बाद सुमित ने किरच हवा में लहराई तो उदय सिंह बीच-बचाव करने आगे आ गया। सुमित भड़क गया और उसने उदय की गर्दन पर हमला कर दिया। इस पर साहिल ने परथी को उठाकर सुमित के हाथ पर दे मारा। इससे सुमित गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने सुमित शर्मा को हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। हाथ पर गहरी चोट आने के चलते सुमित को पहले एमएच और फिर अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया।
फिलहाल सुमित का इलाज एएसआई और तीन पुलिस कर्मियों की देखरेख में चल रहा है। आरोपी के परिवार वालों का दावा है कि सुमित की आयु 17 वर्ष है। वह 11वीं कक्षा का छात्र है। ऐसे में शातिर अपराधी न समझा जाए। बाल अपराध के तहत मामला दर्ज किया जाए।
हालांकि पुलिस का कहना है कि सुमित के नाबालिग होने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। उदय के करीबी दोस्त साहिल पर दोमाना पुलिस थाना में धारा 307 के तहत और रास्ता रोककर मारपीट करने के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, वारदात के 3 दिन बाद भी हत्या में इस्तेमाल किरच अब तक बरामद नहीं हो पाई।