लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Murder Case: Even after three days police did not find splinter used in the murder

Jammu Murder Case: तीन दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली हत्या में इस्तेमाल किरच

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Fri, 31 Mar 2023 12:31 PM IST
सार

जांच में पता चला है कि हत्यारोपी सुमित शर्मा वासी मशीन दोमाना और उसके दोस्त तरसेम उर्फ बबलू कुमार का उदय सिंह के करीबी दीपांशु सिंह से विवाद था। 

Jammu Murder Case: Even after three days police did not find splinter used in the murder
Crime Scene

विस्तार

जम्मू के कानाचक के गांव सहारन में दो गुटों के बीच खूनी झड़प में दोस्त को बचाने के चक्कर में उदय सिंह की जान चली गई थी। गुरुवार सुबह अजय शर्मा वासी सहारन को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया, क्योंकि वारदात के दौरान अजय शर्मा मौके पर मौजूद था। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।



इसके अलावा दीपांशु सिंह, साहिल सिंह, विश्व मन्हास और तरसेम मन्हास उर्फ बबलू कुमार को हिरासत में लिया गया। पुलिस कुछ और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। जांच में पता चला है कि हत्यारोपी सुमित शर्मा वासी मशीन दोमाना और उसके दोस्त तरसेम उर्फ बबलू कुमार का उदय सिंह के करीबी दीपांशु सिंह से विवाद था। 


दोनों इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्द लिखते थे। सुमित और बबलू ने दीपांशु सिंह को समझौते के लिए मंगलवार को सहारन गांव में बुलाया था। दीपांशु को डर था कि समझौता करने की आड़ में हमला हो सकता है इसलिए वह उदय सिंह के अलावा पांच अन्य दोस्त हैप्पी, सनी, साहिल, अजय, विश्व को भी साथ ले गया। इसी बीच सुमित और बबलू तेजधार हथियार समेत पहुंचे। 

दीपांशु से बहस के बाद सुमित ने किरच हवा में लहराई तो उदय सिंह बीच-बचाव करने आगे आ गया। सुमित भड़क गया और उसने उदय की गर्दन पर हमला कर दिया। इस पर साहिल ने परथी को उठाकर सुमित के हाथ पर दे मारा। इससे सुमित गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने सुमित शर्मा को हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। हाथ पर गहरी चोट आने के चलते सुमित को पहले एमएच और फिर अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया।

फिलहाल सुमित का इलाज एएसआई और तीन पुलिस कर्मियों की देखरेख में चल रहा है। आरोपी के परिवार वालों का दावा है कि सुमित की आयु 17 वर्ष है। वह 11वीं कक्षा का छात्र है। ऐसे में शातिर अपराधी न समझा जाए। बाल अपराध के तहत मामला दर्ज किया जाए। 

हालांकि पुलिस का कहना है कि सुमित के नाबालिग होने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। उदय के करीबी दोस्त साहिल पर दोमाना पुलिस थाना में धारा 307 के तहत और रास्ता रोककर मारपीट करने के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, वारदात के 3 दिन बाद भी हत्या में इस्तेमाल किरच अब तक बरामद नहीं हो पाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed