विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir Weather: Cloudy in Jammu rain in jammu kashmir till June 2 chances of snowfall in high altitude

J&K Weather: जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम, प्रदेश में 2 जून तक बारिश-बर्फबारी के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Wed, 31 May 2023 01:43 PM IST
सार

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 2 जून तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इसमें मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 31 और 1 जून को मौसम अधिक प्रभावित रहेगा।

jammu kashmir Weather: Cloudy in Jammu rain in jammu kashmir till June 2 chances of snowfall in high altitude
Jammu Srinagar Highway - फोटो : संजय कुमार

विस्तार
Follow Us

जम्मू और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई। शहर में बादल छाए हुए हैं। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह कीचड़ और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के चलते आवाजाही रुक गई है। ट्रैफिक विभाग ने बताया कि हाईवे को बहाल करने और फंसे वाहनों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।



इससे पहले प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। कश्मीर के अधिकतर इलाकों में पिछले चौबीस घंटे से रुक-रुक कर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात होने से ठंडक बढ़ी है।


प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 11 से 14 डिग्री तक नीचे चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 2 जून तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इसमें मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 31 और 1 जून को मौसम अधिक प्रभावित रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के उपनिदेशक मुख्त्यार अहमद ने बताया कि 2 जून तक कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने की सूरत में बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गरजने की घटनाएं हो सकती हैं। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

पिछले कुछ माह में जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर दिखा है। लेकिन अभी जून में गर्मी पड़ सकती है। हालांकि निरंतर अंतराल के बाद मौसम ठंडा रह रहा है। अगर जून में जम्मू जैसे स्थानों पर तेज गर्मी नहीं पड़ती है तो इसका असर मानसून पर दिख सकता है। अधिक गर्मी के बाद ही अच्छा मानसून रहता है।

मौसम साफ होने पर ही सप्रे और बुआई करे किसान

मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुख्त्यार अहमद ने बताया कि दो जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज के साथ बिजली की भी संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। अभी मौसम अनुकूल नहीं है। इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वो बाग बगीचों में स्प्रे या फिर बुआई का काम न करें। दो जून के बाद मौसम साफ होने की संभावना है।
विज्ञापन

जम्मू में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने से तपिश से राहत रही। यहां दिन का तापमान सामान्य से 9.1 डिग्री गिरकर 30.0, बनिहाल में सामान्य से 12.2 डिग्री गिरकर 15.4, बटोत में सामान्य से 13.9 डिग्री गिरकर 14.9, कटड़ा में सामान्य से 7.4 डिग्री गिरकर 28.2 और भद्रवाह में सामान्य से 9.7 डिग्री गिरकर 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी श्रीनगर में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी मौसम ऐसा ही बना रहा। श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 8.6 डिग्री गिरकर 17.5, पहलगाम में सामान्य से 9.0 डिग्री गिरकर 13.8 और गुलमर्ग में सामान्य से 7.6 डिग्री गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के साथ कश्मीर के गुरेज घाटी और सोनमर्ग के पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। मौसम खराब रहने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें