Hindi News
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
Jammu-Kashmir Weather: Avalanche in Gulmarg, foreign skiers feared trapped, traffic stalled on Jammu-Srinagar
{"_id":"63da26f532516b2c4601d961","slug":"jammu-kashmir-weather-avalanche-in-gulmarg-foreign-skiers-feared-trapped-traffic-stalled-on-jammu-srinagar-2023-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गुलमर्ग: हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी स्कीयर्स की मौत, 21 लोगों को किया गया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुलमर्ग: हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी स्कीयर्स की मौत, 21 लोगों को किया गया रेस्क्यू
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 02 Feb 2023 12:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी स्कीयर्स की हुई मौत। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अन्य स्थानीय एजेंसियों की मदद से 19 विदेशी स्कीयर्स और 2 स्थानीय गाइड को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित निकाला गया।
गुलमर्ग में हिमस्खलन में फंसे लोगों को रेस्क्यू करती पुलिस
- फोटो : ANI
कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसोर्ट गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी स्कीयर्स की हुई मौत। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अन्य स्थानीय एजेंसियों की मदद से 19 विदेशी स्कीयर्स और 2 स्थानीय गाइड को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित निकाला गया। पुलिस के अनुसार मारे गए स्कीयर्स पोलैंड के रहने वाले थे।
गुलमर्ग में रेस्क्यू चलाते पुलिस कर्मी
- फोटो : ANI
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुलमर्ग में रूस और पोलैंड के 19 विदेशी नागरिकों के साथ-साथ 2 स्थानीय गाइडों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पर्यटन विभाग के साथ उस समय बचाया गया जब हापतखुड़ कंगडूरी कांगडोरी गुलगमर्ग में वह एक बड़े हिमस्खलन की चपेट में आ गए।
गुलमर्ग में रेस्क्यू चलाते पुलिस कर्मी
- फोटो : ANI
उन्होंने बताया कि आज सुबह 21 विदेशी नागरिकों और 2 स्थानीय गाइडों सहित विदेशी स्कीयरों की 3 टीम स्कीइंग के लिए गुलमर्ग के अफरवट इलाके में गई थी। उन्होंने बताया कि लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे हापतखुड़ कंगडूरी में एक बड़ा हिमस्खलन आया जहां ये स्कीइंग दल फंस गए।
गुलमर्ग में रेस्क्यू चलाते पुलिस कर्मी
- फोटो : ANI
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बारामुला पुलिस ने सेना और पर्यटन विभाग के साथ जेकेपी की संयुक्त बचाव टीमों को जुटाया, जो मौके पर पहुंची और सभी उपलब्ध उपकरणों का उपयोग करके बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान 19 विदेशी नागरिकों और 2 स्थानीय गाइडों को सुरक्षित बचा लिया गया।
वैष्णो देवी पहुंचे श्रद्धालु।
- फोटो : संवाद
उनकी पहचान रूस के एकातेरिना, मैक्सिम, व्लादिमीर, वासिली, इंजन, लियो, निकिता मास्त्र्युकोव, अन्ना चोर्न्यक और पोलैंड के रफत काकमरेन, नार्सिन विक्लक्स, यूकाज़ पोटाज़ेव्क, तुकाज़ पसेक, कटारज़ीना फ़िलिप, मार्सिन रेज़ीक, बारटेओमी स्ज़कोप, बार्टोज़ डोमागाटा, एड्रियन अनिरोसु, मैसी कोवाल्ज़िक के रूप में की गई है। इसके अलावा पोलैंड के एक विदेशी गाइड बार्टोस और टंगमर्ग से 2 स्थानीय गाइड फयाज अहमद शेख और मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि अधिकारी ने बताया कि दुर्भाग्य से पोलैंड के 2 विदेशी नागरिकों की पहचान कॉज़िलटॉफ (43 वर्ष) और एडम ग्रेच (45 वर्ष) के रूप में की गई। दोनों ने हिमस्खलन में अपनी जान गंवा दी। और दोनों विदेशी नागरिकों के शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।