न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Wed, 11 Jul 2018 10:55 PM IST
कुपवाड़ा से चौकबल जा रहे सेना के काफिले पर कुछ युवकों ने त्रेहगाम क्षेत्र में अचानक पथराव शुरू कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की। जिससे एक दुकानदार खालिद गफ्फार पुत्र अब्दुल गफ्फार की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार सुबह कुपवाड़ा क्षेत्र के त्रेहगाम में सेना के काफिले पर अचानक कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सेना कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के लिए जा रही थी। सेना ने पहले इन युवाओं को रोकने का प्रयास किया। कई युवाओं के क्षेत्र में जमा होने और भीषण पथराव के कारण सेना ने हवा में गोलियां चलानी शुरू की और काफिले को क्षेत्र से सुरक्षित निकाला।
इस बीच, सेना की गोली के कारण एक स्थानीय दुकान अब्दुल गफ्फार को गोली लग गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। दोनों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां कुछ समय बाद अब्दुल गफ्फार ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। युवाओं ने क्षेत्र में जमा होकर जोरदार प्रदर्शन किया और सेना के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने अब्दुल गफ्फार के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुपवाड़ा से चौकबल जा रहे सेना के काफिले पर कुछ युवकों ने त्रेहगाम क्षेत्र में अचानक पथराव शुरू कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की। जिससे एक दुकानदार खालिद गफ्फार पुत्र अब्दुल गफ्फार की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार सुबह कुपवाड़ा क्षेत्र के त्रेहगाम में सेना के काफिले पर अचानक कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सेना कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के लिए जा रही थी। सेना ने पहले इन युवाओं को रोकने का प्रयास किया। कई युवाओं के क्षेत्र में जमा होने और भीषण पथराव के कारण सेना ने हवा में गोलियां चलानी शुरू की और काफिले को क्षेत्र से सुरक्षित निकाला।
इस बीच, सेना की गोली के कारण एक स्थानीय दुकान अब्दुल गफ्फार को गोली लग गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। दोनों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां कुछ समय बाद अब्दुल गफ्फार ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। युवाओं ने क्षेत्र में जमा होकर जोरदार प्रदर्शन किया और सेना के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने अब्दुल गफ्फार के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।