लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Six children and hospital superintendent positive in the state

जम्मू में कोरोना की दस्तक: छह बच्चे और अस्पताल के अधीक्षक पॉजिटिव, जच्चा-बच्चा अस्पताल में कोरोना वार्ड तैयार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sun, 02 Apr 2023 11:02 AM IST
सार

गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल के तीसरे फ्लोर को कोविड समर्पित वार्ड घोषित कर इसमें 80 बिस्तर स्थापित कर दिए गए हैं। छह बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया है।

Jammu Kashmir: Six children and hospital superintendent positive in the state
जम्मू में कोरोना की दस्तक - फोटो : संजय कुमार

विस्तार

जम्मू में संभाग के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल श्री महाराजा गुलाब सिंह (एसएमजीएस) में छह बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी बच्चे एक साल से कम आयु के हैं। इन सभी को गांधीनगर स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



जिस अस्पताल में बच्चे भर्ती किए गए हैं, वहां के चिकित्सा अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना बम फूटने से सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है। गांधीनगर के जच्चा बच्चा अस्पताल के तीसरे फ्लोर को कोविड समर्पित वार्ड घोषित कर इसमें 80 बिस्तर स्थापित कर दिए गए हैं।


अप्रैल माह के पहले दिन छह बच्चों समेत अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया है।

वहीं, जीएमसी जम्मू की प्रिंसिपल डॉ. शशि सूदन ने भी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड मरीजों के उपचार के लिए सभी तरह की तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन सात मामलों के अलावा मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाए गए दो ओर मरीजों का गांधीनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मरीजों में सात बच्चे हैं। यह बच्चे आरएसपुरा, डंसाल, नानक नगर, डोडा, राजोरी जिलों से संबंधित हैं। वहीं, रामबन की 40 वर्ष की महिला भी कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती है।

मास्क लगाने की अपील

जीएमसी जम्मू की प्रिंसिपल ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। हालांकि, प्रिंसिपल की लोगों से अपील के बावजूद न तो अस्पतालों और न सार्वजनिक स्थलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है।

विज्ञापन
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed